महाराष्ट्र में 92 साल की महिला ने 14 दिन में दी कोरोना को मात,  कुछ दिन पहले ही आया था पैरालिसिस का अटैक

Edited By Anil dev,Updated: 23 Apr, 2020 01:53 PM

lockdown corona virus maharashtra rajasthan

कोरोना वायरस का खौफ भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रिमितों की संख्या बढ़कर 21393 हो गई है। वहीं covid-19 से अब तक 681 लोगों की मौत हो गई है।

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस का खौफ भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रिमितों की संख्या बढ़कर 21393 हो गई है। वहीं covid-19 से अब तक 681 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के कुल 21393 मामलों में 16454 केस एक्टिव हैं और 4258 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में चौंका देने वाली खबर देखने को मिली जहां 92 साल की लकवाग्रस्त महिला ने महज 14 दिन में कोरोना को मात दी। 
 

 कुछ दिन पहले ही आया था पैरालिसिस का अटैक 
जानकारी मुताबिक पुणे में 92 साल की एक महिला ने 14 दिन में कोरोना को मात दी है। हैरानी की बात है कि उन्हें कुछ दिन पहले ही पैरालिसिस (लकवा) का अटैक आया था। , वे कोरोना से पॉजिटिव मिलने के 14 दिन बाद स्वस्थ हो गई है। एसयूएचआरसी, पुणे के सीईओ, डॉ विजय नटराजन ने कहा, 'आयु एक कारक है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जिस किसी को भी वायरस का संक्रमण है, वह मरने वाला है। महिला के 55 वर्षीय बेटे ने कहा कि शुरूआत में परिवार को संक्रमण के बारे में जानकर झटका लगा था कि उनकी मां सहित चार लोग संक्रमित हैं। उन्होंने लोगों से दहशत में नहीं आने को कहा। व्यक्ति ने कहा कि उनका बेटा संक्रमण के कारण फिलहाल सरकारी केईएम अस्पताल में है लेकिन उसकी हालत में भी सुधार हो रहा है।

महाराष्ट्र में मरीजों का आंकड़ा पहंचा  5,649 पर
मुंबई में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 431 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,649 पर पहुंच गया। वहीं 18 लोगों की मौत हुई। राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 269 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया, ‘‘ कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने के बाद 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 789 तक पहुंच गई है।’’ राज्य में संक्रमण के 4,591 सक्रिय मामले हैं और अब तक 90,223 नमूनों की जांच हो चुकी है। मुंबई में अब तक 3,683 मामले आए हैं और 161 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में संक्रमण की अधिकता वाले 465 क्षेत्र हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!