देश में कोरोना से 12 राज्य हैं सबसे अधिक प्रभावित,  देश में पहली बार एक दिन में आए करीब 21 हजार मामले

Edited By Anil dev,Updated: 03 Jul, 2020 11:56 AM

lockdown corona virus tamil nadu delhi gujarat uttar pradesh

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश के 12 राज्य सबसे अधिक प्रभावित है और कुल संक्रमितों में से 88 प्रतिशत इन राज्यों में हैं। इन राज्यों में संक्रमितों की संख्या अधिक होने के साथ ही संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत भी अधिक है। कोरोना से सबसे...

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश के 12 राज्य सबसे अधिक प्रभावित है और कुल संक्रमितों में से 88 प्रतिशत इन राज्यों में हैं। इन राज्यों में संक्रमितों की संख्या अधिक होने के साथ ही संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत भी अधिक है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश और बिहार में संक्रमितों की कुल संख्या 551671 है। 

PunjabKesari

कोरोना महामारी से जूझ रहे देश में पिछले 24 घंटों में अच्छी बात यह रही कि पहली बार 20 हजार से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए लेकिन इसी अवधि में 20,903 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा सवा छह लाख के पार पहुंच गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान 20032 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं जो एक दिन में अब तक का सर्वाधिक है, जिन्हें मिलाकर 3,79,892 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने वालों में ज्यादातर महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली के हैं। महाराष्ट्र में 8,018 लोग, तमिलनाडु में 3095 और दिल्ली में 3015 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। इन्हीं तीन राज्यों में संक्रमितों की संख्या भी देश में सर्वाधिक है। देश में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 20,903 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 6,25,544 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 379 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 18,213 हो गयी है। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,27,439 सक्रिय मामले हैं। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 6,328 मामले दर्ज किये गये और 125 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,86,626 और मृतकों की संख्या बढ़कर 8,178 हो गयी है। 

PunjabKesari


संक्रमण के मामले में देश भर में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 98,392 पर पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 1,321 हो गयी है। राज्य में 56,021 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है और यहां संक्रमितों का आंकड़ा 92175 पर पहुंच गया है तथा मृतकों की संख्या 2,864 हो गई है। राजधानी में 63007 मरीज रोगमुक्त हुए हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 33,913 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1,886 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 24,593 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 24,825 मामले सामने आए हैं तथा इस वायरस से 735 लोगों की मौत हुई है जबकि 17,221 मरीज स्वस्थ हो गए है। पश्चिम बंगाल में 19,819 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 699 लोगों की मौत हुई है और अब तक 13,037 लोग स्वस्थ हुए हैं। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!