लॉकडाउन: अंतिम संस्कार की सामग्री और पंडित अब मिलेंगे ऑनलाइन, मोक्ष दिलाएगी ये स्टार्टअप कंपनी

Edited By Seema Sharma,Updated: 02 Jun, 2020 01:39 PM

lockdown funeral materials and pundits will now meet online

कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण आवाजाही पर प्रतिबंधों के मद्देनजर प्रार्थना समारोहों के लिए पुजारी और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने वाले पुणे के एक स्टार्ट-अप ने अब अपने ऑनलाइन मंच के माध्यम से अंतिम संस्कार संबंधी सेवाएं...

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण आवाजाही पर प्रतिबंधों के मद्देनजर प्रार्थना समारोहों के लिए पुजारी और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने वाले पुणे के एक स्टार्ट-अप ने अब अपने ऑनलाइन मंच के माध्यम से अंतिम संस्कार संबंधी सेवाएं मुहैया कराने का फैसला किया है। ‘मोक्ष सेवा’ के जरिए कम्पनी का लक्ष्य परिवार को मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने, अरथी का इंतजाम करने, पार्थिव शरीर को श्मशान ले जाने, श्मशान पास प्राप्त करने, पुजारी और अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री मुहैया कराने में मदद करना है। कंपनी के एक साझेदार प्रणव छावरे ने बताया कि कंपनी ‘गुरुजी ऑन डिमांड’ सेवा के जरिए अंतिम संस्कार के बाद किए जाने वाले अनुष्ठानों में शोक संतप्त परिवारों की सहायता करने की योजना भी बना रही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण रिश्तेदार और दोस्त अंतिम संस्कार में नहीं आ सकते। ऐसे में लोगों के लिए सभी काम अकेले करना मुश्किल हो जाता है।

 

इस सेवा को शुरू करने का लक्ष्य परिवार को एक ही मंच पर सभी सेवाएं उपलब्ध कराना है। छावरे ने कहा कि समय की मांग को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी है। इसलिए पंडित पूजा-अर्चना वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही करें तो ठीक है। लेकिन अगर पंडित को मौके पर बुलाए जाने की मांग भी होगी तो उसे भी सभी एहतियात बरतते हुए पूरा किया जाएगा। कोरोना वायरस के कारण लगी पाबंदियों के चलते अंतिम संस्कार में अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं है। छावरे कहते हैं कि एकल परिवारों में हालात और खराब हैं।

 

ऐसे परिवारों में किसी की मौत होने पर अंतिम संस्कार के लिए जरूरी सामान जुटाना मुश्किल हो जाता है। अगर परिवार में किसी की मौत हो गई है तो घर के लोगों को अंतिम संस्कार की तैयारियों के लिए इधर उधर भागना पड़ता है। इस योजना का मकसद लोगों को एक ही जगह पर सारा सामान मुहैया कराना और संकट के समय में उनकी परेशानियों को कम करना है। इस समय इस कंपनी के साथ पुणे और पिंपरीचिंचवड इलाके के 650 पुजारियों को शामिल किया गया है। लोग कंपनी के मोबाइल ऐप या उसकी वेबसाइट पर जाकर उसकी सेवाओं के लिए बुकिंग करा सकते हैं ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!