Exit poll 2019: NDA को बहुमत, UPA की हालत सुधरी

Edited By vasudha,Updated: 20 May, 2019 05:41 PM

लोकसभा चुनाव 2019 अपने अंतिम पड़ाव पर है। वोटिंग थमने के साथ ही आज 542 सीटों की तकदीर EVM में बंद हो जाएगी, जिसके बाद देश भर की निगाहें एग्जिट पोल पर टिक गई। 23 मई को आने वाले औपचारिक नतीजों से पहले अलग-अलग चैनलों अखबारों द्वारा किए गए एग्जिट पोल...

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार शाम जारी ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर भाजपा नीत राजग बहुमत से केन्द्र में सरकार बनाएगा। लोकसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक चला। वोटों की गिनती और साथ ही परिणामों की घोषणा 23 मई को होनी है। लोकसभा में कुल 542 सीटें हैं और बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 272 सीटें चाहिएं। 

PunjabKesari

  • टाइम्स नाऊ चैनल पर प्रसारित 2 एग्जिट पोल के मुताबिक राजग को 296 से 306 सीटें मिलने की संभावना है जबकि कांग्रेस-नीत यू.पी.ए. को 126 से 132 सीटें मिल सकती हैं। 
  • सी-वोटर-रिपब्लिक के एग्जिट पोल के मुताबिक राजग और यू.पी.ए. को क्रमश: 287 और 128 सीटें मिलने की संभावना है। 
  • नेक्सा-न्यूज एक्स के अनुसार, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बहुमत से कम 242 सीटें मिलने की संभावना है। इसने यू.पी.ए. को 164 सीटें दी हैं।  
  • न्यूज 18 पर आए एग्जिट पोल के मुताबिक, राजग को 292 से 312 सीटें मिलेंगी जबकि यू.पी.ए. को 62 से 72 सीटें मिलने की संभावना है। कई एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन भाजपा को खासा नुक्सान पहुंचा सकता है। 

 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
बता दें कि यह एग्जिट पोल चुनाव के दौरान मतदाताओं से बातचीत कर विभिन्न राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों की जीत हार के पूर्वानुमानों का आकलन होता है। दरअसल सी वोटर, एबीपी- सीडीएस,टूडेज़ चाण्क्या, रिपब्लिक- जन की बात,  जैसी संस्थाएं एक्जिट पोल और ओपीनियन पोल आयोजित करवाती हैं। इन संस्थाओं की अपनी टीम होती है जो हर लोकसभा सीट के हिसाब से रणनीति बनाती है। कई स्तरों पर एक लोकसभा सीट को बांटा जाता है। यह विधानसभा सीटों, उम्र वर्ग, शहरी-ग्रामीण, पेशेगत विभाजन आदी आधारों पर वोटर का विभाजन करते हैं। 
 

एक नजर अब तक के Exit poll और Opinion poll पर

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!