लोकसभा चुनावः पहले चरण का मतदान आज, 20 राज्यों की 91 सीटों पर होगी वोटिंग

Edited By Yaspal,Updated: 11 Apr, 2019 04:29 AM

lok sabha election polling for first phase will be held today

सत्रहवीं लोकसभा के लिए पहले चरण के चुनाव में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बीस राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें कई केन्द्रीय मंत्रियों और दिग्गज नेताओं की चुनावी किस्मत ईवीएम में बंद हो जायेगी।  पहले चरण में 14 करोड़ 20 लाख 54 हजार...

नई दिल्लीः सत्रहवीं लोकसभा के लिए पहले चरण के चुनाव में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बीस राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें कई केन्द्रीय मंत्रियों और दिग्गज नेताओं की चुनावी किस्मत ईवीएम में बंद हो जायेगी। पहले चरण में 14 करोड़ 20 लाख 54 हजार 978 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 1279 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
PunjabKesari
चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी
आँध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175, अरुणाचल प्रदेश की सभी 60, सिक्किम की सभी 32 और ओडिशा की 147 में से 28 विधानसभा सीटों के लिए भी गुरुवार को ही वोट डाले जायेगे।मतदान सुबह सात बजे शुरु होगा और अधिकतर निर्वाचन क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक चलेगा। सभी राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है और मतदान के लिए पूरी तैयारियां कर ली गयी हैं। इसके लिए एक लाख 70 हजार मतदान केन्द्र बनाये गये है।
PunjabKesari
दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला
इस चरण में केन्द्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, वी के सिंह, सत्यपाल सिंह, अजय टम्टा के अलावा कांग्रेस के हरीश रावत, प्रदीप टम्टा, लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान, रालोद के अजित सिंह तथा जयंत चौधरी, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, भाजपा के संजीव कुमार बालियान, रमेश पोखरियाल निशंक, तथा हिन्दू-आवामी मोर्चा के जीतन राम मांझी की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। सपा की तबस्सुम बेगम, बसपा के हाजी मोहम्मद याकूब और नेशनल कांफ्रेस के मोहम्मद अकबर लोन जैसे नेताओं का चुनावी भविष्य भी ईवीएम में कैद हो जायेगा।
PunjabKesari
20 राज्यों में पहले चरण का मतदान
पहले चरण मे आंध्र प्रदेश की सभी 25 तथा उत्तराखंड की सभी पांच, उत्तर प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की सात, असम की पाँच, बिहार और ओडिशा की चार-चार, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की दो-दो तथा छत्तीसगढ़, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, मणिपुर, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लद्दाख की एक-एक लोकसभा सीटों के लिए मत डाले जायेंगे।
PunjabKesari
पहले चरण में वोटरों की संख्या
पहले चरण में पुरुष मतदाता सात करोड़ 21 लाख 53 हजार 244 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या छह करोड़ 98 लाख 5 हजार 370 है तथा किन्नर मतदाताओं की संख्या 7764 है। इस चरण में आंध्रप्रदेश में सबसे अधिक 3करोड 93 लाख 45 हजार 717 मतदाता हैं जबकि सबसे कम 54 हजार 266 लक्ष्यद्वीप में हैं। आंध्रप्रदेश में सर्वाधिक 3957 किन्नर मतदाता है जबकि मिजोरम में सबसे कम छह किन्नर मतदाता हैं। अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम और लक्ष्यद्वीप में एक भी किन्नर मतदाता नहीं है। इस चरण में तेलंगाना में सर्वाधिक 443 उम्मीदवार हैं जबकि लक्ष्यद्वीप में सबसे कम छह उम्मीदवार हैं।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!