लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में बंगाल,त्रिपुरा,असम,गोवा और केरल में बंपर वोटिंग

Edited By Seema Sharma,Updated: 23 Apr, 2019 08:55 PM

lok sabha elections voting for third phase continues

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 116 सीटों के लिए मंगलवार को 66 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। इसके साथ ही लोकसभा की 543 सीटों में से अब तक 303 में मतदान संपन्न हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार, हिंसा की छिटपुट...

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 116 सीटों के लिए मंगलवार को 66 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। इसके साथ ही लोकसभा की 543 सीटों में से अब तक 303 में मतदान संपन्न हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार, हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक 18 करोड़ 85 लाख नौ हजार 156 मतदाताओं में से 66 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 

क्षेत्र वोटिंग%
उत्तर प्रदेश 61%
गुजरात 60.93%
महाराष्ट्र 57.05%
कर्नाटक 64.58%
छत्तीसगढ़ 66.78%
ओडिशा 58.18%
पश्चिम बंगाल 79.36%
बिहार 59.97%
असम 78.56%
गोवा 71.27%
जम्मू-कश्मीर 12.86%
केरल 70.26%
दादर एवं नागर हवेली 71.43%
दमन एवं दीव 65.34%
वेल्लोर (तमिलनाडु) 59.43%
त्रिपुरा 78.52%

कुछ स्थानों पर मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी मतदाता कतार में खड़े थे जिससे मतदान का प्रतिशत और बढ़ सकता है। पहले चरण में 69.45 प्रतिशत और दूसरे चरण में 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था। ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों के लिए भी आज वोट डाले गये। मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल के बालीग्राम पंचायत इलाके में हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। वहीं, केरल में 11 मतदाताओं की गर्मी तथा अन्य स्वाभाविक कारणों से मृत्यु हो गयी।

PunjabKesari

ओडिशा विधानसभा के एक उम्मीदवार की भी स्वाभाविक मौत हो गयी। इस चरण के साथ ही कुल 22 राज्यों तथा केंद्रशासित क्षेत्रों में मतदान सपन्न हो चुका है। इस चरण में कुल 1,640 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी। इनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे और शशि थरूर, भाजपा के वरुण गांधी, के.जे. अल्फोंस, संतोष गंगवार, अनंत हेगड़े, जयाप्रदा और के. राजशेखरन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सूले, शिवसेना के अनंत गीते, समाजवादी पार्टी के आजम खां तथा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के शिवपाल यादव, लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव प्रमुख हैं। 
PunjabKesari

असम में सबसे ज्यादा 80.74 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में 79.36 प्रतिशत, त्रिपुरा में 78.84, गोवा में 71.74, दादर एवं नागर हवेली में 71.43, केरल में 70.50, छत्तीसगढ़ में 68.30, कर्नाटक में 66.82, दमन एवं दीव में 65.34, गुजरात में 62.89, उत्तर प्रदेश में 61.14, बिहार में 59.97, ओडिशा में 58.55 तथा महाराष्ट्र में 57.74 प्रतिशत मत डाले गये। 

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट के एक हिस्से में आज मतदान हुआ जहां 12.86 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। इस सीट पर तीन चरणों में मतदान होना है। अगले दो चरणों में भी इस लोकसभा क्षेत्र के बाकी हिस्सों में मतदान होगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के उपायों के कारण त्रिपुरा पूर्व सीट के लिए मतदान शांतिपूर्ण रहा। इस सीट के लिए दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे तीसरे चरण के लिए टाल दिया गया था। 

PunjabKesari

लोकसभा सीटें

  • उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
  • गुजरात: खेड़ा, आणंद, अमरेली, बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन, जूनागढ़, दाहोद, बारडोली, सुरेंद्रनगर, जामनगर, पोरबंदर, भरूच, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, राजकोट, भावनगर, कच्छ, पंचमहल, वडोदरा, छोटा उदयपुर, सूरत, नवसारी, वलसाड, मेहसाणा
  • असम: धुबड़ी, कोकराझार, बारपोटा, गुवाहाटी
  • बिहार: झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया
  • छत्तीसगढ़: सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर
  • गोवा: नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा
  • जम्मू: अनंतनाग
  • कर्नाटक: चिक्कोडी, बेलगांव, बगलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, बीदर, रायचूर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़ा, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा
  • केरल: इदुक्की, अलाथुर, कोल्लम, कासरगोड, पोनान्नी, तिरुवनंतपुरम, अट्टिंगल, आलप्पुझा, कन्नूर, वाडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मल्लापुरम, पालक्काड़, त्रिशूर, चालाकुडी, एर्नाकुलम, कोट्टायम, मावेलिकारा, पथानामथिट्टा
  • महाराष्ट्र: जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सातार, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकानांगले
  • ओडिशा: संबलपुर, क्योंझर, ढेंकानाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर
  • दादर नागर हवेली: दादर नागर हवेली
  • दमन दीव: दमन दीव
  • पश्चिम बंगाल: बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद
  • तमिलनाडु: वेल्लोर
  • त्रिपुरा: त्रिपुरा पूर्वी
    PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!