जवान ओरगंजेब की हत्या के लिए आतंकियों ने रची थी साजिश, लडक़ी से चलवाया था चक्कर

Edited By Monika Jamwal,Updated: 04 Jul, 2018 02:51 PM

love trap is the reason behind aurangjeb s killing

गत 14 जून को आतंकियों ने भारतीय सेना में राइफलमैन औरंगजेब का अपहरण करके उनकी हत्या कर दी थी।

श्रीनगर : गत 14 जून को आतंकियों ने भारतीय सेना में राइफलमैन औरंगजेब का अपहरण करके उनकी हत्या कर दी थी। अब सूत्रों ने कई वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है कि औरंगजेब ने कई मानक संचालन प्रक्रिया (एस.ओ.पी.) का उल्लंघन किया था। इसकी वजह से वह आतंकियों के चंगुल में फंस गए और निर्ममता से उनकी हत्या कर दी गई।

 44 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ अटैच्ड औरंगजेब दक्षिण कश्मीर के शोपियां के शादीमर्ग कैंप में तैनात थे। वह जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री (जैकलाइ) के जवान थे। औरंगजेब और उनके साथी ने एक निजी कार हायर की थी। दोनों ने चालक से अनुरोध किया था कि उन्हें शोपियां में ड्रॉप कर दिया जाए। लेकिन आतंकियों को इस कार का पता लगा गया और उन्होंने औरंगजेब की कार को रोक  लिया। औरंगजेट ईद की छुटिट्यों पर अपने घर पुंछ जाने वाले थे लेकिन इससे पहले उन्हें एक स्थानीय महिला से मिलना था।  एक अधिकारी की मानें तो उन्होंने इस महिला से संपर्क किया था और दोनों लगातार बात कर रहे थे। 

आतंकियों के साथ मिली हुई थी लडक़ी
 आतंकियों को इस बारे में पता लगा कि औरंगजेब के एक महिला के साथ संबंध हैं। उन्होंने उस लडक़ी को उनके बारे में और ज्यादा जानकारियां देने के लिए मजबूर किया। आतंकियों को पता चला कि वह आर्मी कैंप से निकलकर पुंछ रवाना होने से पहले उससे मिलने आएंगे। आतंकी उनका इंतजार कर रहे थे और जैसे ही उनकी कार पहुंची, उन्होंने औरंगजेब को कार से बाहर निकाल लिया।

जवानों का लव रिलेशन नाराजगी का कारण
 घाटी में स्थानीय लड़कियों और सेना के अफसरों या फिर जवानों के बीच किसी भी तरह का संपर्क लोगों को नाराज कर देता है क्योंकि यहां पर सेना को तानाशाह के तौर पर देखा जाता है। अधिकारियों और जवानों को सख्त निर्देश सेना ने अब घाटी में तैनात अपनी सभी यूनिट्स को एडवाइजरी जारी कर निर्देश दिया है कि यहां की स्थानीय महिलाओं के साथ दोस्ती न की जाए। सेना के प्रवक्ता की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई है। 

औरंगजेब ने एक और नियम तोड़ा था
 सेना के जवानों को प्राइवेट कार में सफर करने की इजाजत नहीं है और उन्हें हमेशा बुलेट प्रूफ वाहनों का ही प्रयोग करने की मंजूरी दी गई है। लेकिन औरंगजेब को महिला से मुलाकात करनी थी इसलिए उन्होंने एक प्राइवेट कार ली। औरंगजेब की हत्या के बाद सभी यूनिट्स को आदेश दे दिया गया है कि वे एस.ओ.पी. का पालन सख्ती से करें। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!