ऑस्ट्रेलिया में स्थापित है एक लाख डालर से बनी मां की मूर्ति, नतमस्तक होते हैं हर धर्म के लोग

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Oct, 2019 09:38 AM

maa durgas idol in melbourne

भारतवर्ष में जहां एक तरफ नवरात्रों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना, जगराते, कंजक पूजन, गरबा जोरों पर है तो दूसरी तरफ मेलबोर्न में संगत के सहयोग से बना विशाल दुर्गा माता का मंदिर ऑस्ट्रेलिया में

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेलबोर्न (दीपक): भारतवर्ष में जहां एक तरफ नवरात्रों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना, जगराते, कंजक पूजन, गरबा जोरों पर है तो दूसरी तरफ मेलबोर्न में संगत के सहयोग से बना विशाल दुर्गा माता का मंदिर ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा और पहला मंदिर है। इसमें भारत के हर धर्म के लोगों के अलावा ऑस्ट्रेलिया निवासी भी नतमस्तक होते हैं। मंदिर में भक्तों के दान से जुटी राशि से नवरात्रों के अलावा रोज सुबह-शाम गरीब बच्चों के साथ ही नौकरी की तलाश में आए छात्र-छात्राओं को मुफ्त भोजन दिया जाता है। श्री दुर्गा माता मंदिर के प्रधान कुलवंत राय जोशी ने बताया कि संगत के सहयोग से मंदिर का प्रबंध संभाला जाता है।    

PunjabKesari Maa Durgas idol In Melbourne
      
अब भी चल रहा है निर्माण कार्य
उन्होंने बताया कि मेलबोर्न शहर के साथ पश्चिम बाहरी क्षेत्र रोक बैंक के नजदीक मेलटन में इस विशाल मंदिर का निर्माण कार्य अभी जारी है जबकि इसकी चारदीवारी करने के साथ पूरे निर्माण के लिए 6 मिलियन डॉलर यानी 30 करोड़ रुपए की आवश्यकता है। निर्माण कार्य में विदेशी विशेषज्ञों, इंजीनियरों की टीम लगी है। भारत सरकार ने फूटी कौड़ी दान नहीं दी है जबकि ऑस्ट्रेलियन सरकार ने कुल निर्माण का एक प्रतिशत केवल दान में दिया है। 

PunjabKesari Maa Durgas idol In Melbourne

मंदिर के प्रधान जोशी के अनुसार मंदिर में दुर्गा माता की विशाल मूर्ति के साथ विशाल शिवलिंग भी स्थापित है, वहां करीब 20 से अधिक भगवान की मूर्तियां भी विराजमान हैं। 

PunjabKesari Maa Durgas idol In Melbourne

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!