मेडागास्कर के एंटानानारिवो में हुआ हिंदू मंदिर के हॉल का उद्घाटन, भारतवंशियों में अधिकांश गुजरात के

Edited By Anil dev,Updated: 19 Oct, 2020 03:56 PM

madagascar gujarat hindu temple

नवरात्र के मौके पर पूर्वी अफ्रीकी देश मेडागास्कर की राजधानी अंटानानारिवो में इस वर्ष नवरात्रि के अवसर पर एक भव्य हिंदू मंदिर के हॉल का उद्घाटन किया गया। इस देश की आबादी 26 लाख है जिसमें आ बसे 20 हजार से ज्यादा भारतवंशियों में अधिकांश गुजरात के हैं।

लंदन: नवरात्र के मौके पर पूर्वी अफ्रीकी देश मेडागास्कर की राजधानी अंटानानारिवो में इस वर्ष नवरात्रि के अवसर पर एक भव्य हिंदू मंदिर के हॉल का उद्घाटन किया गया। इस देश की आबादी 26 लाख है जिसमें आ बसे 20 हजार से ज्यादा भारतवंशियों में अधिकांश गुजरात के हैं। 

हॉल के उद्घाटन के बाद भव्य हिंदू मंदिर के निर्माण का कार्य भी 3-4 महीने के भीतर पूरा होने की संभावना है।  निर्माण पूरा हो जाने के बाद अंटानानारिवो में यह पहला हिंदू मंदिर होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि  जिस नए मंदिर हॉल का उद्घाटन किया गया है वह आपसी मुलाकात में मददगार होने के साथ ही सामुदायिक भावना को मजबूती प्रदान करेगा। जिससे आपसी रिश्तें और मजबूत बनेंगे।द्यशड्डस्रह्य?ह्लद्व_ह्यशह्वह्म्ष्द्ग=ह्लद्ग3ह्ल_ह्यद्धड्डह्म्द्ग

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!