मध्य प्रदेशः कमलनाथ को बड़ा झटका, कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने दिया इस्तीफा

Edited By Yaspal,Updated: 05 Mar, 2020 09:38 PM

madhya pradesh big shock to kamal nath congress mla hardeep singh dung resigns

मध्य प्रदेश में सियासी ड्रामे के बीच कांग्रेस के एक विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। मध्य प्रदेश के मंदसौर सीट से विधायक हरदीप सिंह डंग ने गुरुवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। ''जुगाड़'' के बहुमत पर चल रही कमलनाथ सरकार के लिए यह...

नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश में सियासी ड्रामे के बीच कांग्रेस के एक विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। मध्य प्रदेश के मंदसौर सीट से विधायक हरदीप सिंह डंग ने गुरुवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। 'जुगाड़' के बहुमत पर चल रही कमलनाथ सरकार के लिए यह इस्तीफा खतरे की घंटी की तरह है। अगर कुछ और विधायकों का इस्तीफा होता है को बहुमत का आंकड़ा कम होगा और कमलनाथ की सरकार गिर सकती है। 
PunjabKesari
हरदीप सिंह डंग उन चार विधायकों में शामिल हैं, जिनको बेंगलुरु ले जाए जाने की बात कही जा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हॉर्स ट्रेडिंग करके कमलनाथ सरकार को गिराना चाहती है। वहीं, बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस में इतने गुट हैं कि वे खुद ही एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं।

इससे पहले मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार को कथित तौर पर गिराने के लिए बेंगलुरु ले जाए गए कांग्रेस के तीन और एक निर्दलीय विधायक के बारे में प्रदेश के एक मंत्री का कहना है कि ‘वे जल्दी घर लौटेंगे।' कांग्रेस ने भाजपा पर प्रदेश सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है। वहीं आरोपों से इंकार करते हुए भाजपा ने इसे कांग्रेस की अंदरुनी कलह बताया और कहा है कि उसका इन सब से कोई लेना-देना नहीं है।
PunjabKesari
प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने गुरुवार को भोपाल के मास्टर प्लान 2031 का अनावरण करने के बाद कहा, ‘‘हम अपने चार विधायकों के संपर्क में हैं और वे जल्द ही घर लौट आयेंगे।'' वे कब लौटेगें, यह पूछने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्द्धन ने कहा कि यह उनकी इच्छा पर निर्भर करता है कि वह कब लौटेंगे।

इस बीच प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा कि प्रदेश सरकार पर संकट बुधवार को ही खत्म हो गया था और अब प्रदेश में कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘कमल (मुख्यमंत्री कमलनाथ) ने कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) पर जीत हासिल की।'' उन्होंने इस बात से इंकार किया कि बेंगलुरु गए चार विधायक... कांग्रेस के रघुराज सिंह कंसाना, हरदीप सिंह डंग, बिसाहूलाल सिंह और निर्दलीय सुरेंद्र सिंह शेरा प्रदेश की कांग्रेस सरकार से असंतुष्ट हैं।
PunjabKesari
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!