Edited By Harman Kaur,Updated: 26 Aug, 2024 06:31 PM
मध्यप्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित केरल और त्रिपुरा को 20-20 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्य...
नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित केरल और त्रिपुरा को 20-20 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्य भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं और पिछले कुछ दिनों में, त्रिपुरा तथा केरल ने विशेष रूप से गंभीर प्राकृतिक आपदाओं का सामना किया है। यादव ने कहा, "बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान देखना बहुत दुखद है।"
उन्होंने कहा, "श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर, मैंने मध्य प्रदेश सरकार की ओर से त्रिपुरा और केरल की राज्य सरकारों को उनके राहत प्रयासों में सहायता के लिए 20-20 करोड़ रुपये जारी करने का फैसला किया है।" मुख्यमंत्री ने इन राज्यों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा, "संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार दोनों राज्यों के साथ खड़ी है। मेरी संवेदनाएं आपदा से प्रभावित लोगों के साथ हैं। मैं भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना करता हूं कि वे इस संकट से शीघ्र उबरें।"
ये भी पढ़ें....
- दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के कंस्ट्रक्शन प्लान में किया गया बदलाव, DMRC ने 69 पेड़ों को बचाने के लिए लिया फैसला
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने 69 पेड़ों को बचाने के लिए मेट्रो के चौथे चरण में निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आर.के. आश्रम मार्ग गलियारे के डिजाइन में बदलाव किया है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के निर्माण के लिए 15,508 पेड़ों की कटाई की अनुमति मिल गई है लेकिन मजलिस पार्क-मौजपुर गलियारे के लिए 71 और पेड़ों की कटाई की अनुमति मिलने का अभी इंतजार है।