लॉकडाउन में जनता की मांग पर रामानंद सागर की ‘रामायण' की दूरदर्शन पर वापसी

Edited By Yaspal,Updated: 27 Mar, 2020 11:59 AM

mahabharata and ramayana returning to doordarshan

दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले 90 के दशक के दो धारावाहिक रामानंद सागर की ‘रामायण’ और बीआर चोपड़ा के टीवी शो ‘महाभारत’ एक बार फिर दूरदर्शन पर आ सकते हैं। जब ये शो आया करते थे, तो लोग इन्हें देखने के लिए घरों में ही रहते थे, गलियां सुनसान हो जाती...

नेशनल डेस्कः जनता की मांग पर पौराणिक धारावाहिक “रामायण” का दूरदर्शन शनिवार से एक बार फिर प्रसारण करेगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं ने 21 दिन के देशव्यापी बंद के दौरान रामानंद सागर के निर्देशन में बनी “रामायण” और बी.आर चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘‘महाभारत” के प्रसारण की मांग की थी और दो दिन पहले प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने कहा था कि वे इसपर काम कर रहे हैं। 


PunjabKesari

शुक्रवार को जावड़ेकर ने इस संबंध में ट्वीट किया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जनता की मांग पर हम कल यानि शनिवार 28 मार्च से डीडी नेशनल पर ‘रामायण' का प्रसारण करेंगे, एक कड़ी सुबह नौ बजे से 10 बजे और दूसरी रात नौ से 10 बजे प्रसारित होगी।” जावड़ेकर ने अपने इस ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीआईबी इंडिया और डीडी नेशनल को टैग किया। प्रसार भारती के सीईओ ने एक के बाद एक ट्वीट कर जावड़ेकर और सागर परिवार का शुक्रिया अदा किया। 

शेखर ने कहा, “इस वक्त यह संभव कर पाने के लिए सर आपके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आपका शुक्रिया।” उन्होंने कहा, “डीडी अधिकारियों की कार्यनिष्ठ टीम ने इसे संभव करने के लिए कल पूरे दिन और रात काम किया जबकि वे अपने घर और परिवारों से दूर रहे। पूरी टीम की तारीफ करनी चाहिए जिन्होंने महाकाव्य दे्खने की दर्शकों की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए युद्धस्तर पर काम किया।” अन्य ट्वीट में सीईओ ने कहा, “इस वक्त में राष्ट्र की इस सेवा के लिए सागर परिवार का तहे दिल से शुक्रिया जिसने मुंबई में डीडी नेशनल की टीम के लिए कंटेंट उपलब्ध कराने में तथा अपने संसाधन जुटाने के लिए अत्यधिक प्रयास किए।” भगवान राम के जीवन पर आधारित “रामायण” का पहली बार दूरदर्शन पर 1987 में प्रसारण किया गया था और इसे बेहद लोकप्रियता मिली थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!