महाराष्ट्र: नक्सलियों के IED ब्लास्ट में 16 कमांडो शहीद, PM मोदी ने जताया दुख

Edited By Seema Sharma,Updated: 01 May, 2019 03:20 PM

maharashtra 16 commandos martyred in ied blasts of maoists

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलवादियों ने 24 घंटे में दूसरे हमला किया है।नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में करीब 15 जवानों के शहीद होने की खबर है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक C60 कमांडो की यूनिट का दस्ता गढ़चिरौली जिले के जंगलों से गुजर रहा था

गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को नक्सलियों द्वारा किए गए एक आईईडी विस्फोट में 16 कमांडो शहीद हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों की शहादत पर दुख जताते हुुए कहा कि उनकी संवेदनाएं शहीद जवानों के परिवारों के साथ है। मोदी ने कहा कि जवानों की शहादत और उनकी देश सेवा को भूला नहीं जा सकता, वीप जवानों को मेरा सलाम। वहीं महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नक्सलियों द्वारा कायरतापूर्ण हमले में सी-60 बल के हमारे 16 पुलिस कर्मी शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाए शहीदों के परिवारों के साथ हैं।

PunjabKesari
सीएम ने कहा कि वे DGP और गढ़चिरौली SP के संपर्क में हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट से पहले नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण ठेकेदार के 25 वाहनों को जला दिया। उन्होंने बताया कि मरने वालों में गढ़चिरौली पुलिस की क्विक रिएक्शन टीम के सदस्य शामिल हैं जो वाहन जलाए जाने वाली जगह का निरीक्षण करने जा रहे थे। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि टीम का वाहन जब कुरखेडा क्षेत्र के लेंढारी नाले के पास पहुंचा तो वहां विस्फोट हो गया।
PunjabKesari

 

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। दरअसल गढ़चिरौली में रास्तों की मरम्मत और नई सड़कें बनाने का काम चल रहा था। इसके लिए जेसीबी और सीमेंट से लदे ट्रक वहां खड़े थे। इन्हीं गाड़ियों को नक्सलियों ने निशाना बनाया। इतना ही नहीं नक्सलियों ने दादापुर इलाके में तारकोल प्लांट को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह नक्सली प्रभावित इलाका है, जब यहां सड़क मुरम्मत का काम शुरू हुआ तो कोई विरोध नहीं किया गया लेकिन अचानक रात को नक्सलियों ने 25 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!