महाराष्ट्रः किसके सिर सजेगा CM का ताज, कल EVM में कैद होगी उम्मीदवारों की किस्मत

Edited By Seema Sharma,Updated: 20 Oct, 2019 12:12 PM

maharashtra assembly election voting tomorrow

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को वोटिंग होगी और इसके साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्तूबर को होने वाले मतदान के लिए राज्य पुलिस पूरी तरह तैयार है। महाराष्ट्र विधानसभा...

महाराष्ट्रः महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को वोटिंग होगी और इसके साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्तूबर को होने वाले मतदान के लिए राज्य पुलिस पूरी तरह तैयार है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 3239 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे हैं जिनमें 150 महिला उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं। राज्य में इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा-शिवसेना-रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की महागठबंधन और कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के बीच है। 24 अक्तूबर को मतों की गिनती की जाएगी।

PunjabKesari

वहीं इतिहास में पहली बार ठाकरे के परिवार कोई सदस्य चुनावी मैदान में उतरा है। बाला साहेब ठाकरे के पोते और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे इस बार चुनाव लड़ रहे है जिस कारण विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। दरअसल अगर आदित्य चुनाव जीतते हैं तो शिवसेना मुख्यमंत्री या फिर उपमुख्यमंत्री पद की मांग कर सकती है। शिवसेना पहले भी कह चुकी है कि अग भाजपा गठबंधन की जीत होती है तो अढ़ाई साल के लिए शिवसेना का और अढ़ाई साल के लिए भाजपा का मुख्यमंत्री राज्य में पदभार संभालेगा और अगर इस पर सहमति नहीं बनती है तो भाजपा की सहयोगी पार्टी डिप्टी सीएम का पद मांग सकती है।
PunjabKesari

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राज्य में तीन लाख से अधिक पुलिसकर्मियों और केन्द्रीय बलों को तैनात किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है। विशेष पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) मिलिंद भरांबे ने कहा कि नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में ड्रोनों के साथ-साथ कम से कम तीन हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जाएगा।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस के दो लाख पुलिसकर्मियों के अलावा सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और नगालैंड महिला पुलिस बल की 350 कंपनियों को भी तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य आरक्षित पुलिस बल की कम से कम 100 कंपनियों और राज्य होमगार्ड के 45,000 जवानों को 24 घंटे की ड्यूटी पर तैनात किया गया है। अधिकारी ने कहा कि अन्य राज्यों के 20,000 होमगार्ड जवानों को भी तैनात करने की मांग की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!