अपने आपको भगवान समझ रहे हैं BJP के नेताः संजय राउत

Edited By Anil dev,Updated: 18 Nov, 2019 12:25 PM

maharashtra assembly seats bjp shivsena crisis sanjay raut president rule

महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद भी आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।  शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को अपनी पूर्व सहयोगी पार्टी बीजेपी पर एक बार फिर निशाना साधा है।

नई दिल्लीः महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद भी आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।  शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को अपनी पूर्व सहयोगी पार्टी बीजेपी पर एक बार फिर निशाना साधा है।

PunjabKesari


राउत ने कहा कि बीजेपी के नेता अपने आपको भगवान समझ रहे हैं और सोच रहे हैं कि वह कुछ भी कर सकते हैं। बीजेपी नेताओं की अपुन ही भगवान वाली सोच गलत है। देश में बड़े-बड़े बादशाह आए और चले गए लेकिन देश का लोकतंत्र कायम है। उन्‍होंने कहा कि एनडीए किसी की प्रॉपर्टी नहीं है। उन्‍होंने सवाल किया कि किससे पूछकर हमें निकाला गया है।

PunjabKesari

इससे पहले भी राउत ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'यारों नए मौसम ने यह अहसान किया है। याद मुझे दर्द पुराने नहीं आते। दरअसल बीजेपी और उसके समर्थक शिवसेना नेताओं द्वारा संसद से लेकर पब्लिक फोरम में दिए गए बयानों को याद दिला रहे हैं। इसमें खासकर वो बयान शामिल हैं जिनमें संजय राउत, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस पर हमला बोला है। माना जा रहा है शिवसेना नेता ने इसी का जवाब दिया है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!