ट्विटर हैकिंग: महाराष्ट्र साइबर विभाग ने सोशल मीडिया साइटों से सतर्क रहने को कहा

Edited By Seema Sharma,Updated: 17 Jul, 2020 02:17 PM

maharashtra cyber department asks social media sites to be vigilant

अमेरिका में कई बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद महाराष्ट्र साइबर विभाग ने लोगों की निजता और उनकी जानकारियां सुरक्षित रखने के लिए सभी सोशल मीडिया मंचों से तमाम एहतियाती कदम उठाने को कहा है। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य की साइबर शाखा ने...

नेशनल डेस्क: अमेरिका में कई बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद महाराष्ट्र साइबर विभाग ने लोगों की निजता और उनकी जानकारियां सुरक्षित रखने के लिए सभी सोशल मीडिया मंचों से तमाम एहतियाती कदम उठाने को कहा है। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य की साइबर शाखा ने ट्विटर से कहा कि प्रमुख हस्तियों और सत्यापित यूजर्स (उपयोगकर्त्ताओं) के अकाउंट की सुरक्षा सुनिश्चित करना उसकी जिम्मेदारी है। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र साइबर विभाग ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसे अन्य सोशल मीडिया मंचों को भी परामर्श जारी कर उनसे लोगों की निजता एवं जानकारियों की रक्षा करने की दिशा में कदम उठाने को कहा है।

 

अधिकारी ने कहा कि कुछ दिनों पहले ट्विटर पर हुए सुरक्षा उल्लंघन के मद्देनजर सतर्क रहने और भारतीय साइबर स्पेस को सुरक्षित रखने की जरूरत है। अधिकारी ने कहा कि साइबर शाखा भारत में इस तरह के किसी भी खतरे को लेकर सतर्कता बरत रही है। गौरतलब है कि ट्विटर पर अज्ञात हैकरों ने बुधवार को तकनीकी क्षेत्र के दिग्गज लोगों, नेताओं, मशहूर हस्तियों और कई बड़ी कम्पनियों के अकाउंट हैक कर लिए थे। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, राष्ट्रपति चुनाव के डेमोक्रटिक उम्मीदवार जो बाइडेन, माइक ब्लूमबर्ग और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, माइक्रोसॉफ्ट के सह- संस्थापक बिल गेट्स और टेस्ला के सीइओ एलोन मस्क इसके शिकार हुए।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!