CM फडणवीस की पत्नी ने 'खतरनाक सेल्‍फी' के लिए मांगी माफी

Edited By Anil dev,Updated: 22 Oct, 2018 02:14 PM

maharashtra devendra fadnavis amrita

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की पत्नी अमृता ने सोमवार को कहा कि वह एक क्रूज के किनारे पर बैठकर सेल्फी लेने के लिए माफी मांगती हैं। सेल्फी लेते हुए उनका वीडियो वायरल हो गया था।  बहरहाल, उन्होंने कहा कि जहां वह बैठी थीं वह जगह सुरक्षित...

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की पत्नी अमृता ने सोमवार को कहा कि वह एक क्रूज के किनारे पर बैठकर सेल्फी लेने के लिए माफी मांगती हैं। सेल्फी लेते हुए उनका वीडियो वायरल हो गया था।  बहरहाल, उन्होंने कहा कि जहां वह बैठी थीं वह जगह सुरक्षित थी। वीडियो के वायरल होने के बाद अमृता फडऩवीस को कथित तौर पर जोखिम लेते हुए सेल्फी लेने के लिए ट्विटर पर ट्रोल किया गया था। वह 20 अक्टूबर को यहां घरेलू क्रूज लाइनर अंग्रिया के उद्घाटन में शामिल हुई थीं। 

#WATCH: Amruta Fadnavis, wife of Maharashtra CM Devendra Fadnavis, being cautioned by security personnel onboard India's first domestic cruise Angria. She had crossed the safety range of the cruise ship. pic.twitter.com/YYc47gLkHd

— ANI (@ANI) October 21, 2018


अमृता ने एक मराठी समाचार चैनल से सोमवार को कहा, ‘‘जिस जगह पर मैंने सेल्फी ली, वह जगह खतरनाक नहीं थी क्योंकि उसके नीचे दो और सीढिय़ां थीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई सोचता है कि मैंने कुछ गलती की तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं। मैं युवाओं को बताना चाहती हूं कि सेल्फी लेते वक्त अपनी जान जोखिम में कतई नहीं डालनी चाहिए।’’     

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!