Edited By rajesh kumar,Updated: 10 Dec, 2024 08:50 PM
महाराष्ट्र के बीड जिले में एक दोस्त के राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) में चयन हो जाने पर जश्न मनाकर लौट रहे चार युवकों की मंगलवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के बीड जिले में एक दोस्त के राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) में चयन हो जाने पर जश्न मनाकर लौट रहे चार युवकों की मंगलवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अंबाजोगाई के पास वाघला में एक कार और एक ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से चार युवकों की मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि करेपुर गांव निवासी अजीम पशमिया शेख (30) का हाल में एसआरपीएफ में चयन हुआ था, इसलिए वह और उसके पांच दोस्त जश्न मनाने के लिए सोमवार रात मंजरसुंभा गए थे। उन्होंने बताया कि मंजरसुंभा से वापस आते समय छत्रपति संभाजीनगर-लातूर रोड पर उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई।
अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में बालाजी शंकर माने (27), दीपक दिलीप सावरे (30) और फारुख बाबू मिया शेख (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऋतिक हनुमंत गायकवाड़ (24) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि अजीम पशमिया शेख एवं मुबारक सत्तार शेख (28) गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।