महाराष्ट्र सरकार ने 30 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, शुरू किया 'मिशन बिगिन अगेन'

Edited By Yaspal,Updated: 31 May, 2020 05:55 PM

maharashtra government announces unlock 1 0

महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। यहां करीब एक तिहाई से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। उद्धव सरकार ने अनलॉक 1.0 का ऐलान करते हुए...

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। यहां करीब एक तिहाई से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने 30 जून तक बढ़ाए गए लॉकडाउन का नाम 'मिशन बिगिन अगेन' दिया है।सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच लोगों की आवाजाही पर सख्ती से प्रतिबंध रहेगा। हालांकि राज्य सरकार ने लॉकडाउन 5 के दौरान कुछ छूट भी दी है लेकिन कंटेनमेंट जोन के लिए किसी तरह की छूट नहीं होगी।
 PunjabKesari
राज्य सरकार ने 3 जून से साइक्लिंग, जॉगिंग, रनिंग, और वॉकिंग को अनुमति दे दी है। हालांकि यह अनुमति तभी मिलेगी जब कोई व्यक्ति अकेला साइक्लिंग, वॉकिंग या रनिंग करेगा। ग्रुप में इस तरह की तमाम क्रियांओं पर प्रतिबंध रहेगा, हालांकि बच्चे अपने बड़ों के साथ चल सकते हैं। नागरिक सिर्फ अपने नजदीकी पार्क या सड़क में इन क्रियाओं को कर सकेंगे, लंबी दूरी के लिए अनुमति नहीं है।
PunjabKesari
महाराष्ट्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, 8 जून से सभी निजी कार्यालय आवश्यकता के अनुसार 10% तक अटेंडेंस के साथ काम कर सकते हैं, शेष व्यक्ति घर से काम कर सकते हैं; जिले के अंदर बस सेवाओं की अनुमति दी जाएगी, जबकि एक जिले से दूसरे जिले में बस सेवाओं की अनुमति नहीं होगी। सरकार ने कहा है कि धार्मिक स्थलों और पूजा स्थलों, होटल, रेस्तरां, आतिथ्य सेवाएँ, शॉपिंग मॉल, नाई की दुकानें, स्पा, सैलून और ब्यूटी पार्लर राज्य भर में बंद रहेंगे।

शॉपिंग मॉल / शॉपिंग कॉम्पलेक्स को खुलने की अनुमति नहीं
सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, 5 जून से महाराष्ट्र में शॉपिंग मॉल या शॉपिंग कॉम्पलेक्स को छोड़ अन्य बाजार खुल सकेंगे, लेकिन दुकानदार को सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजेशन की व्यवस्था करनी होगी। रात 9 बजे तक सारी दुकानें बंद हो जाएंगी तथा कर्मचारियों को 9 बजे तक अपने घर पहुंचना जरूरी है। रेडीमेड कपड़ों की दुकानों में ट्रायल की अनुमति नहीं होगी, साथ में एक बार खरीदा हुआ सामान भी वापस नहीं होगा।
PunjabKesari
गाइडलाइंस में नागरिकों से सामान की खरीद के लिए अपने नजदीकी बाजार में ही जाने के लिए कहा गया है। लोग दूर वाले बाजारों में सामान खरीदने नहीं जा सकेंगे। बाजार में शॉपिंग पर जाने के लिए ग्राहक को चलकर या साइकल पर जाने की अुमति है, लेकिन इंजन वाले किसी भी वाहन का इस्तेमाल नहीं हो सकता। अगर सोशल डिस्टेंसिंग के किसी नियम की अनदेखी हुई तो दुकान को बंद करने का निर्देश भी दिया गया है।

महाराष्ट्र में लॉकडाउन 5 के दौरान कार, थ्री व्हीलर और बस सेवा के लिए नियम 8 जून से सभी तरह का पब्लिक और प्राइवेट परिवहन को अनुमति होगी। हालांकि जिले के बाहर बसें नहीं जा सकेंगी, उनके लिए अलग से नियम जारी होंगे। बस में यात्रियों की क्षमता का सिर्फ 50 प्रतिशत यात्री ही बैठ सकेंगे। कार या टैक्सी में ड्राइवर के अलावा 2 लोगों को अनुमति, रिक्शा में भी ड्राइवर के अलावा 2 लोग चल सकेंगे, टू व्हीलर पर सिर्फ एक व्यक्ति को अनुमति। मेट्रो और अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा पर रोक रहेगी। रेलवे के जरिए आवागमन सिर्फ केंद्र की गाइडलाइन के तहत होगा।
PunjabKesari


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!