घरेलू उडा़नें शुरू होने से पहले महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, प्रतिदिन 50 फ्लाइट्स को दी मंजूरी

Edited By Yaspal,Updated: 24 May, 2020 07:36 PM

maharashtra government approves 50 flights per day

महाराष्ट्र सरकार ने घरेलू हवाई सेवाओं की उड़ानों को मंजूरी दे दी है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि सरकार ने 50 उड़ानों को मंजूरी दे दी है, जिसमें 25 टेक ऑफ और 25 फ्लाइट लैंड करेंगी। मलिक ने बताया कि धीरे-धीरे उड़ानों की संख्या...

मुंबईः महाराष्ट्र सरकार ने घरेलू हवाई सेवाओं की उड़ानों को मंजूरी दे दी है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि सरकार ने 50 उड़ानों को मंजूरी दे दी है, जिसमें 25 टेक ऑफ और 25 फ्लाइट लैंड करेंगी। मलिक ने बताया कि धीरे-धीरे उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही इसको लेकर गाइडलाइन जारी करेगी।
PunjabKesari
पहले मांगा था वक्त
वहीं, इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर परिचालन पूरी तरह पुन: शुरू करने के लिए नागर विमानन मंत्रालय से रविवार को और वक्त मांगा। ठाकरे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र से सोमवार से यथासंभव न्यूनतम घरेल उड़ानों की शुरुआत की जाए। उन्होंने ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा, ‘‘मैंने आज नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात की और उन्हें बताया कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को परिचालन बहाल करने के लिए और वक्त चाहिए।''
PunjabKesari
ठाकरे ने कहा, ‘‘जब तक मायल (मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) हवाईअड्डे के परिचालन की योजना बना रहा है और उसे सही तरीके से लागू कर रहा है, तब तक नागर विमानन मंत्रालय को महाराष्ट्र से 25 मई से न्यूनतम संभावित घरेलू उड़ानें शुरू करनी चाहिए जो अंतरराष्ट्रीय मुसाफिरों को देश में कहीं पहुंचाने, चिकित्सा आपात स्थितियों, छात्रों और अनुकंपा आधार पर मामलों के लिए होनी चाहिए।''
PunjabKesari
ठाकरे ने कहा कि मुंबई हवाईअड्डे पर सात जून तक करीब 13 और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें उतरेंगी। महाराष्ट्र सरकार के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा था कि राज्य सरकार ने 19 मई के अपने लॉकडाउन आदेश में अभी बदलाव नहीं किया है जिसमें कुछ ही प्रकार की उड़ानों की अनुमति दी गई है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!