Coronavirus: महाराष्ट्र-गुजरात ने बढ़ाई टेंशन, दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार पार

Edited By Seema Sharma,Updated: 18 May, 2020 12:15 PM

maharashtra gujarat increases tension corona patients in delhi crosses 10 000

कोरोना वायरस के देशभर में काफी मामले बढ़ गए हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है। देश में महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के सबसे बुरे हाल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार...

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के देशभर में काफी मामले बढ़ गए हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है। देश में महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के सबसे बुरे हाल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 से अब तक 96169 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3029 लोगों की मौत हुई है। वहीं 36824 लोग इस जानलेवा विषाणु से निजात पाने में कामयाब हुए हैं। महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु में काफी तेजी से पैर पसार रहा है और इन तीनों राज्यों में संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक क्रमश: 33053 और 11379 तथा 10585 हो गई है तथा इन राज्यों में कुल 2017 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

वहीं दिल्ली में Covid-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 160 हो गई है और संक्रमण के मामले 10,000 के पार पहुंच गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार 299 नए मामलों के साथ कुल संख्या 10054 पर पहुंच गई। देश में कोरोना संक्रमण के मामले में महानगरी चौथे स्थान पर है। फिलहाल वायरस के सक्रिय मामले 5409 हैं। इस दौरान 283 मरीज ठीक हुए और अब तक 4485 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राजस्थान में 140 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढ़कर सोमवार को 5342 पहुंच गई वहीं अब तक 133 लोगों की मौत हो गई।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!