ऑनर किलिंग! डॉक्‍टर बनने से पहले पूरे परिवार ने मिलकर की बेटी की हत्‍या, बॉडी जलाकर राख को नाले में बहाया

Edited By Anu Malhotra,Updated: 27 Jan, 2023 03:07 PM

maharashtra honour killing love affair nanded police

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक बेटी के सपने को उस समय चकनाचूर कर दिया जब पूरे परिवार ने मिलकर अपनी ही होनहार बोटी की गला दबाकर हत्या कर दी। दरअसल,  एक परिवार ने अपनी ही बेटी की महज इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसका पड़ोस में ही एक लड़के के संग लव...

मुंबई: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक बेटी के सपने को उस समय चकनाचूर कर दिया जब पूरे परिवार ने मिलकर अपनी ही होनहार बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। दरअसल,  एक परिवार ने अपनी ही बेटी की महज इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसका पड़ोस में ही एक लड़के के संग लव अफेयर था। हालांकि मामला सामने आते ही पुलिस ने परिवार के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें लड़की के माता-पिता, मामा और दो भाई शामिल हैं।

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में पिता, भाई और तीन अन्य पुरुष रिश्तेदारों द्वारा प्रेम प्रसंग में 22 वर्षीय मेडिकल छात्रा की कथित तौर पर हत्या करने के बाद शव को जलाने का मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि मंबई से 600 किलोमीटर दूर लिम्बगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पिम्परी महिपाल गांव में 22 जनवरी को घटना हुई और पुलिस ने शुक्रवार को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने सुभांगी जोगदंड की गला दबाकर हत्या की और सबूत मिटाने के लिए उसके शव को जलाकर अवशेषों को नाले में बहा दिया। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता होम्योपैथी मेडिसिन एवं सर्जरी विषय के स्नातक पाठ्यक्रम में तीसरे वर्ष की छात्रा थी और उसकी शादी तय कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि लड़की ने परिवार को बताया कि वह उस लडके से शादी नहीं करना चाहती क्योंकि वह गांव के ही एक अन्य युवक से प्रेम करती है। उन्होंने बताया कि शादी टूटने से पीड़िता का परिवार हाताश था। अधिकारी ने बताया कि युवती के पिता, भाई, चाचा और चचेरे भाई 22 जनवरी की रात को उसे खेत पर ले गए थे और उन्होंने कथित तौर पर युवती की हत्या करने के बाद सबूतों को नष्ट करने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को भारतीय दंड विधान की धारा-302 (हत्या) सहित सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!