महाराष्ट्र के मंत्री ने दिया इस्तीफा, विधायक नहीं रहने के कारण उठाया कदम

Edited By Yaspal,Updated: 08 Jan, 2019 01:18 AM

maharashtra minister resigns steps taken due to lack of mla

अपनी पार्टी शिवसेना द्वारा विधानपरिषद के लिए नामित नहीं किये जाने पर महाराष्ट्र के जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. दीपक सावंत ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। विधानपरिषद के...

मुम्बईः अपनी पार्टी शिवसेना द्वारा विधानपरिषद के लिए नामित नहीं किये जाने पर महाराष्ट्र के जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. दीपक सावंत ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। विधानपरिषद के सदस्य के रुप में सावंत का कार्यकाल पिछले साल जुलाई में खत्म हुआ था लेकिन वह इस आस में वह मंत्री बने रहे कि पार्टी फिर से उन्हें विधान परिषद में भेजेगी।

मंत्री के रूप में था आखिरी दिन
सूत्रों ने बताया कि शिवसेना नेतृत्व ने सावंत को विधान परिषद में एक बार फिर भेजने से इनकार कर दिया। दरअसल पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने उन पर अक्षमता का आरोप लगाया था। सावंत ने मंत्री के रुप में अपने कार्यकाल के आखिरी दिन इस्तीफा दिया। स्वास्थ्य विभाग का प्रभार वरिष्ठ शिवसेना मंत्री एकनाथ शिंदे को सौंपा गया है।

नियमों के अनुसार कोई व्यक्ति महज छह महीने तक ही विधानमंडल के किसी भी सदन का सदस्य रहे बगैर मंत्री रह सकता है। छह महीने पूरा होने से पहले उसे विधानसभा या विधानपरिषद का सदस्य बनना होगा, अन्यथा इस्तीफा देना पड़ेगा।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!