महाराष्ट्र में फड़णवीस ने भाजपा की सत्ता कायम रखी, जोरदार वापसी की आस रही अधूरी

Edited By Seema Sharma,Updated: 25 Oct, 2019 01:09 AM

fadnavis retained the power of bjp in maharashtra

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने गुरुवार को एक बार फिर भाजपा को प्रदेश के विधानसभा चुनावों में जीत दिलाई है हालांकि पिछली बार के मुकाबले जीत का अंतर कम होने से पार्टी की जीत का रंग थोड़ा फीका रहा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से करीबी...

मुंबईः महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने गुरुवार को एक बार फिर भाजपा को प्रदेश के विधानसभा चुनावों में जीत दिलाई है हालांकि पिछली बार के मुकाबले जीत का अंतर कम होने से पार्टी की जीत का रंग थोड़ा फीका रहा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से करीबी पारिवारिक संपर्क रखने वाले 49 वर्षीय भाजपा नेता के लिये यह रिकॉर्ड से भरा दिन था।

करीब पांच साल पहले तक कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले राज्य में वह पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री होंगे जो राज्य में दूसरी बार सत्ता में वापसी कर रहे हैं। वह ऐसे सिर्फ दूसरे मुख्यमंत्री होंगे जो अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। फड़णवीस को अपनी इस चुनावी जीत को गठबंधन सहयोगी शिवसेना के साथ साझा करना होगा। प्रदेश की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिये भाजपा ने 164 सीटों पर चुनाव लड़ा था, और रुझानों में वह 100 के आंकड़े के आसपास है जबकि शिवसेना 57 सीटों पर आगे थी।
PunjabKesari
दोनों दलों के बास सरकार बनाने के लिये जरूरी आंकड़ा तो है लेकिन उसे अपने गठबंधन सहयोगी शिवसेना के तीखे तेवरों के लिये भी तैयार रहना होगा जो अभी से ही यह कह रही है कि वह सत्ता की साझेदारी के पूर्व निर्धारित 50-50 के फॉर्मूले पर टिकी रहेगी। फड़णवीस नागपुर विश्वविद्यालय से विधि स्नातक हैं और उनके पास व्यापार प्रबंधन में स्नात्तकोत्तर की डिग्री भी है। वह नागपुर में पले-बढ़े हैं और यहीं संघ का मुख्यालय है। उनके पिता गंगाधर फड़णवीस संघ से जुड़े थे और इसलिये युवा देवेंद्र भी संघ की विचारधारा से प्रभावित थे।

दोनों दलों के बास सरकार बनाने के लिये जरूरी आंकड़ा तो है लेकिन उसे अपने गठबंधन सहयोगी शिवसेना के तीखे तेवरों के लिये भी तैयार रहना होगा जो अभी से ही यह कह रही है कि वह सत्ता की साझेदारी के पूर्व निर्धारित 50-50 के फॉर्मूले पर टिकी रहेगी। फड़णवीस नागपुर विश्वविद्यालय से विधि स्नातक हैं और उनके पास व्यापार प्रबंधन में स्नात्तकोत्तर की डिग्री भी है। वह नागपुर में पले-बढ़े हैं और यहीं संघ का मुख्यालय है। उनके पिता गंगाधर फड़णवीस संघ से जुड़े थे और इसलिये युवा देवेंद्र भी संघ की विचारधारा से प्रभावित थे।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा प्रदेश में भगवा दल का नेतृत्व करने के लिये खुली छूट दिये जाने से फड़णवीस का सफर काफी कुछ आसान रहा। पार्टी के एक जानकार ने कहा कि लोकसभा चुनावों और अब विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के साथ फड़णवीस ने एक दक्ष राजनेता के तौर पर अपनी विश्वसनीयता साबित की और प्रदेश में शिखर पर रहते हुए उन्होंने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को काफी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल और हर्षवर्धन पाटिल तथा कई प्रमुख राकांपा नेताओं को भाजपा में शामिल कराया और पहले से ही पिछड़ते दिख रहे विरोधी खेमे में चुनाव से पहले ही हलचल मचा दी।

शिवसेना अपने मुखपत्र ‘सामना' के जरिये अक्सर सरकार पर निशाना साधती रही है और मुंबई में निकाय चुनावों के दौरान दोनों दलों के बीच गठबंधन टूटने के कगार पर पहुंच गया था जिसके बाद राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भविष्यवाणी की थी कि सरकार गिर जाएगी। फड़णवीस ने पिछले हफ्ते पीटीआई-भाषा के साथ एक बातचीत में कहा था, “राजनीतिक हकीकत से तय होता है कि क्या फैसले लिये जाने की जरूरत है। धैर्य ही अहम है।” उन्होंने कहा, “जब आप चुनौतियों का सामना करते हैं तो काफी कुछ सीखते हैं। मैंने राजनीतिक परिपक्वता सीखी है। आप अपने लिये जो भी एजेंडा तय करते हैं...हर सुबह एक नयी चुनौती और समस्या आपके सामने रख देती है। नयी चुनौतियों से निपटते हुए, मैंने सीखा कि मुझे अपना ध्यान उस पर से नहीं हटाना चाहिए जो मैंने करने के लिये सोचा है।”
PunjabKesari
फड़णवीस ने दूसरे कार्यकाल के लिये लक्ष्य भी तय किया है और यह है प्रदेश को सूखा मुख्त बनाना, जिसके लिये कोंकण क्षेत्र से अतिरिक्त वर्षा जल को गोदावरी घाटी की तरफ मोड़ने की योजना है। उनके लक्ष्य में राज्य को ‘एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था' बनाना भी है। बीते पांच सालों में फड़णवीस ने अपनी छवि बेदाग रखी और अपने कुछ मंत्रियों के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से भी सख्ती से निपटते दिखे। उनकी पत्नी अमृता एक बैंकर और पार्श्व गायिका हैं जबकि बेटी दिविजा विद्यालय में है। उनकी मां सरिता गृहिणी हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!