शिवसेना का राजनीतिक, वैचारिक प्रतिद्वंद्वियों से गठजोड़ का इतिहास

Edited By Anil dev,Updated: 13 Nov, 2019 10:51 AM

maharashtra shiv sena muslim indira gandhi

राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करने से लेकर राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारने और वैचारिक रूप से विपरीत छोर वाली पार्टी मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन करने तक शिवसेना का ‘दुश्मनों के साथ...

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करने से लेकर राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारने और वैचारिक रूप से विपरीत छोर वाली पार्टी मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन करने तक शिवसेना का ‘दुश्मनों के साथ दोस्ती’ का एक इतिहास रहा है। जो लोग शिवसेना के अतीत से परिचित हैं, उन्हें शिवसेना द्वारा राजग से अलग होने, कांग्रेस व राकांपा से समर्थन मांगने पर जरा भी आश्चर्य नहीं हुआ।


PunjabKesari

शिवसेना को उग्र हिंदुत्ववादी रुख के लिए जाना जाता है। बाल ठाकरे ने 1966 में शिवसेना की स्थापना की थी और पार्टी के शुरूआती 5 दशकों के दौरान कांग्रेस ने उसका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन किया। धवल कुलकर्णी ने अपनी किताब ‘द कजिन्स ठाकरे-उद्धव एंड राज एंड इन द शैडो ऑफ देयर सेना’ में लिखा कि 1960 और 70 के दशक में कांग्रेस ने वामपंथी मजदूर संगठनों के खिलाफ शिवसेना का इस्तेमाल किया। पार्टी ने 1971 में कांग्रेस (ओ) के साथ गठबंधन किया और मुंबई व कोंकण क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए 3 उम्मीदवार उतारे लेकिन किसी को भी जीत नहीं मिली। 

1977 में आपातकाल का किया समर्थन
पार्टी ने 1977 में आपातकाल का समर्थन किया। जाने-माने राजनीतिक विश्लेषक सुहास पलशिकर ने बताया कि 1977 में पार्टी ने कांग्रेस के मुरली देवड़ा का महापौर चुनाव में समर्थन किया। पार्टी का तब ‘वसंतसेना’ कह कर मजाक उड़ाया गया था। ‘वसंतसेना’ से आशय तत्कालीन मुख्यमंत्री वसंतराव नाइक की सेना, जो 1963 से 1974 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे। 
उन्होंने लिखा कि जनता पार्टी के साथ गठबंधन का प्रयास विफल होने के बाद 1978 में शिवसेना ने इंदिरा गांधी की कांग्रेस (आई) के साथ गठबंधन किया। विधानसभा चुनाव में उसने 33 उम्मीदवार उतारे, जिनमें से सभी को हार का सामना करना पड़ा। 

इंदिरा के निधन के बाद कांग्रेस से संबंध हुए खराब
 वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश अकोलकर ने अपनी किताब ‘जय महाराष्ट्र’ में लिखा कि शिवसेना ने 1968 में मधु दंडवते की प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के साथ गठजोड़ किया। शिवसेना और कांग्रेस के बीच संबंध 80 के दशक में इंदिरा गांधी के निधन के बाद खत्म हो गए। राजीव गांधी, सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी के समय ये संबंध खराब ही हुए। इस दौरान शिवसेना-भाजपा के करीब आई। हालांकि, शिवसेना ने राष्ट्रपति चुनावों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों प्रतिभा पाटिल और प्रणव मुखर्जी का समर्थन किया। ठाकरे परिवार और पवार के बीच संबंध भी 5 दशक पुराने हैं। दोनों राजनीतिक रूप से तगड़े प्रतिद्वंद्वी रहे हैं लेकिन निजी जीवन में पक्के दोस्त भी रहे हैं। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!