कोरोना के मामले में चीन से आगे निकला महाराष्ट्र, पाकिस्तान से ज्यादा हो चुकी हैं मौत

Edited By Yaspal,Updated: 08 Jun, 2020 05:29 AM

maharashtra surpasses china in corona case more deaths than pakistan

देश में कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में दिनों-दिन स्थिति भयावह होती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 3007 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार की रात बढ़कर 86,000 के करीब पहुंच गयी। आधिकारिक सूत्रों के...

मुंबईः देश में कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में दिनों-दिन स्थिति भयावह होती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 3007 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार की रात बढ़कर 86,000 के करीब पहुंच गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85,975 हो गई है। इस दौरान एक और व्यक्ति की मौत से इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2970 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1924 लोग रोगमुक्त हुए है जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 39314 हो गई है।
PunjabKesari


महाराष्‍ट्र में पाकिस्‍तान से ज्‍यादा मौतें

दरअसल, चीन में अभी तक कोविड-19 के 83,036 मामले सामने आ चुके है। जिसमें से 70 लोगों का उपचार चल रहा है और 78,332 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं, संक्रमण से 4,634 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं पाकिस्‍तान में 4,960 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 98,943 हो गये हैं। जबकि 67 और मरीजों की मौत होने के साथ देश में कुल मृतक संख्या बढ़ कर 2002 पहुंच गई है।
PunjabKesari
सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 43691 है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाली राज्य की राजधानी मुंबई में हालात सर्वाधिक गंभीर है। वाणिज्यिक नगरी में अब तक 48774 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1577 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अब तक 21190 लोग स्वस्थ हुए हैं और फिलहाल 26007 सक्रिय मामले हैं।
PunjabKesari
महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 से पुलिस के एक अधिकारी समेत कम से कम 33 कर्मियों की मौत हो चुकी है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 2,562 पुलिस कर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘मारे गए इन 33 पुलिस कर्मियों में 18 मुंबई पुलिस से हैं।'' इस समय राज्य पुलिस बल के 1,497 कर्मियों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है जिनमें 196 अधिकारी शामिल हैं।
PunjabKesari
अधिकारी ने बताया कि इनके अतिरिक्त लॉकडाउन के दौरान 260 पुलिस कर्मियों पर हमले किए गए और इन मामलों में 841 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमलों में करीब 86 पुलिस कर्मी घायल हो गए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान 45 स्वास्थ्य कर्मियों पर भी हमले किए गए।
PunjabKesari
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा लागू आदेश की अवज्ञा करना) के तहत 1,23,424 मामले दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अवैध तरीके से परिवहन के 1,330 मामले दर्ज किए गए और इन मामलों में 23,866 लोगों की गिरफ्तारी के साथ 80 हजार से अधिक वाहन जब्त किए गए। अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने अनेक अपराधों के मामले में 6.62 करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूला। पुलिस नियंत्रण कक्षों में कार्यरत कर्मियों ने लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 से संबंधित सवालों और शिकायतों से जुड़े एक लाख से अधिक फोन कॉल सुने। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!