इन तीन राज्यों में नहीं थम रहा कोरोना का आंतक, अब तक हो चुकी है सबसे ज्यादा मौतें

Edited By Anil dev,Updated: 13 Oct, 2020 11:45 AM

maharashtra tamil nadu karnataka corona virus

महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे अधिक मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में 40,514 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद तमिलनाडु में 10,314 और कर्नाटक में 10,036 लोगों की जानें गई है। इस महामारी...

नई दिल्ली: महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे अधिक मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में 40,514 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद तमिलनाडु में 10,314 और कर्नाटक में 10,036 लोगों की जानें गई है। इस महामारी से उत्तर प्रदेश में 6438 और आंध्र प्रदेश 6256 लोगों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 55,342 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71,75,880 हो गयी है। देश में वर्तमान में कोरोना के कुल 8,38,729 सक्रिय मामले हैं और अब तक 62,27,295 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। 

PunjabKesari

आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी सक्रिय मामलों का प्रतिशत 11.69 और रोगमुक्त होने वालों की दर 86.78 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.53 फीसदी रह गयी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 8732 कम होकर 2,12,905 रह गये हैं जबकि 165 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 40,514 हो गयी है। इस दौरान 15,656 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 12,81,896 हो गयी। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 4494 की कमी आयी और अब 1,15,795 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 10,036 पर पहुंच गया है तथा अब तक 5,92,084 लोग स्वस्थ हुए हैं। 

PunjabKesari


आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 2312 कम होने से सक्रिय मामले 43,983 रह गये। राज्य में अब तक 6256 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 7,08,712 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1204 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 38,815 हो गये हैं तथा इस महामारी से 6438 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,93,908 मरीज ठीक हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 43,747 हो गयी है तथा 10,314 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 6,07,202 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले 94,473 हो गये तथा 1025 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,99,634 हो गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले 23,430 हो गये हैं और 1040 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 2,30,192 हो गयी है। राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 1166 कम होने से यह संख्या 20,535 हो गयी है। 

PunjabKesari


वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5809 हो गयी है तथा अब तक 2,84,844 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 24,208 सक्रिय मामले हैं और 1233 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,89,351 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 30,604 सक्रिय मामले हैं तथा 5682 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2,62,103 लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 8576 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1,12,099 गयी है जबकि अब तक 3860 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 14,932 है तथा 1,30,721 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2645 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 15,414 हैं तथा 3574 लोगों की मौत हुई है और 1,33,615 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 10,669 हो गये हैं। राज्य में 955 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,85,911 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!