ईद पर गुपचुप दिल्ली पहुंचे पाक के विदेश सचिव, मोदी-इमरान मुलाकात की अटकलें तेज

Edited By Tanuja,Updated: 06 Jun, 2019 10:08 AM

mahmood s quiet visit sparks speculation of official indo pak talks

ईद के मौके पर पाकिस्तान के विदेश सचिव और पूर्व उच्चायुक्त सोहेल महमूद अचानक गुपचुप तरीके से दिल्ली पहुंचे

इंटरनेशनल डेस्कः ईद के मौके पर पाकिस्तान के विदेश सचिव और पूर्व उच्चायुक्त सोहेल महमूद अचानक गुपचुप तरीके से दिल्ली पहुंचे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के जरिए अगले हफ्ते किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की संभावित मुलाकात की संभावना है। महमूद भारत से अप्रैल में इस्लामाबाद वास चले गए थे। लेकिन ईद पर उन्हें दिल्ली में जामा मस्जिद में नमाज अदा करते हुए देखा गया।

PunjabKesari

उनके साथ दिल्ली में तैनात पाकिस्तानी राजनयिक भी थे। हालांकि महमूद की मौजूदगी को लेकर न तो विदेश मंत्रालय ने और न ही पाकिस्तान उच्चायोग ने कोई टिप्पणी की है। महमूद पहले भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग थे अब उनकी नियुक्ति विदेश सचिव के तौर पर की गई है। वह मंगलवार को दिल्ली में मौजूद थे और माना जा रहा है कि शुक्रवार को वापस जाएंगे।रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वह दिल्ली अपने परिवार को वापस ले जाने के लिए आए हैं। उनके बच्चे यहीं पढ़ रहे हैं।

 

शोर-शराबे से दूर उनकी इस यात्रा से अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान की शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात हो सकती है। मोदी और इमरान दोनों 13-14 जून को वार्षिक एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बतादें कि इमरान खान ने चुनावों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी को फोन करके शुभकामना दी थी। 2016 से भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में खटास आई हुई है। यह रिश्ते 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमलों के बाद से और तनावपूर्ण हो गए हैं।

PunjabKesari

इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। भारत ने सीमापार से होने वाले आतंक का जवाब बालाकोट एयर स्ट्राइक के जरिए दिया था। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित बालाकोट में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों को नेस्तानाबूत कर दिया था। इसके कुछ हफ्तों बाद जैश के मुखिया मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया था। इसी बीच बुधवार को ईद-उल-फितर के मौके पर भारत और पाकिस्तान की सीमा से सटे कई स्थानों पर दोनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई थी।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!