Rajasthan में हौद खोदने के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी में दबने से चाचा समेत 2 भतीजों की मौत

Edited By Harman Kaur,Updated: 11 Sep, 2024 05:21 PM

major accident while digging a tank in rajasthan 3 people died

राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक हौद खोदने के दौरान मिट्टी ढह जाने से 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नेशनल डेस्क: राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक हौद खोदने के दौरान मिट्टी ढह जाने से 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस उपाधीक्षक जाकिर अख्तर ने बताया कि राजनपुरा गांव में एक मकान में हौद की खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी ढह गई, जिसमें दबने से किशन सिंह (40), उनके 2 भतीजे राहुल (16) और विक्की उर्फ विकास (15) की दम घुटने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन की मदद से मिट्टी हटाकर तीनों को मिट्टी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें....
- Apple और Google के नौकरी के ऑफर को ठुकरा कर महिला ने खोली Candy Shop

दुनिया में कई लोग Google, Apple और Microsoft जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी करने का सपना देखते हैं। इतना ही नहीं इन कंपनियों में नौकरी हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करके खुद को इस काबिल बनाते हैं ताकि उनकी सिलेक्शन इन कंपनियों में हो सके। वहीं, आज आपको Elly Ross नाम की महिला के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इन सब कंपनियों द्वारा दिए गए नौकरी के प्रस्ताव को ठुकरा कर अपनी एक कैंडी शॉप खोली है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!