गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, सुनिश्चित करें अस्पतालों में आग लगने की घटनाएं न हों

Edited By Yaspal,Updated: 05 May, 2021 06:16 PM

make sure there are no incidents of fire in hospitals home ministry

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए अस्पतालों और नर्सिंग होम की विस्तृत अग्नि सुरक्षा समीक्षा करें। एक सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने...

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए अस्पतालों और नर्सिंग होम की विस्तृत अग्नि सुरक्षा समीक्षा करें। एक सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों को पत्र लिखकर उनसे आग से सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने को कहा है।

गृह सचिव ने कहा कि अस्पतालों में आग लगने की हालिया घटनाओं को देखते हुए और खासकर गर्मी के मौसम के मद्देनजर, ज्यादा गर्मी या अस्पताल की वायरिंग पर अधिक भार होने के चलते शॉर्ट सर्किट होता है जिससे आग लगती है और जान हानि तथा अवसंरचना का नुकसान होता है।

प्रवक्ता ने बताया कि पत्र में कहा गया है कि किसी भी अस्पताल में चाहे वह सरकारी हो या निजी, आग न लगे, इसके लिए कोई कार्रवाई योजना होनी चाहिए। इसका ध्यान विशेष रूप से कोविड-19 समर्पित अस्पतालों में रखा जाए। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!