मालदीव का भारत को झटका- तोहफे में मिले दोनों हेलिकॉप्टर हटाने की दी चेतावनी

Edited By Tanuja,Updated: 06 Jun, 2018 01:32 PM

maldives wants india to remove its gifted chopper from his country

हिन्द महासागर द्वीप समूह वाले देशों में कभी भारत की रणनीतिक साझेदारी का बोलबाला था। मगर अब्दुल्ला यामीन की सरकार भारत के लिए चुनौतियां खड़ी कर रही है क्योंकि एक तरफ भारत जहां दक्षिणी चीन सागर में अपना पैर जमाना चाहता है...

माले: हिन्द महासागर द्वीप समूह वाले देशों में कभी भारत की रणनीतिक साझेदारी का बोलबाला था। मगर अब्दुल्ला यामीन की सरकार भारत के लिए चुनौतियां खड़ी कर रही है क्योंकि एक तरफ भारत जहां दक्षिणी चीन सागर में अपना पैर जमाना चाहता है वहीं दूसरी तरफ मालदीव से उसे लगातार झटके दे रहा। ताजा मामले में यामीन सरकार ने भारत की तरफ से तोहफे के रूप में मिले नौसेना चॉपर (एएललएच ध्रुव) को लामू एटोल से हटाने के लिए कहा है।

चॉपर के लेटर ऑफ एक्सचेंज की समय सीमा पिछले महीने खत्म हो गई है और अब माले ने न केवल इसे आधिकारिक तौर पर रिन्यू करने से मना कर दिया है बल्कि भारत से कहा है कि वह जून के आखिर तक दोनों भारतीय चॉपरों को हटाने की प्रक्रिया पूरी कर दे। मालदीव काफी समय से अपने यहां मौजूद भारतीय चॉपरों को हटाना चाहता है। भारत सरकार ने मालदीव को 2 एएलएच हेलिकॉप्टर गिफ्ट के तौर पर दिए थे लेकिन माले की रिपोर्ट्स के अनुसार अब यामीन सरकार हेलिकॉप्टर के रख-रखाव के लिए मौजूद भारतीय नौसेना के अधिकारियों से परेशान है।

अधिकारियों की मौजूदगी की वजह से ही मालदीव ने भारत से चॉपरों को हटाने के लिए कहा है। भारत ने 6 पायलट और एक दर्जनों स्टाफ को 2 एएलएच हेलिकॉप्टर की देखभाल और मालदीव की राष्ट्रीय सुरक्षा फोर्स की मदद के लिए तैनात कर रखा है। जब इस मसले पर मालदीव के मौजूदा राजदूत अहमद मोहम्मद से बात की गई तो उन्होंने इसपर प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। एक सूत्र ने बताया कि भारत के सहयोग से मालदीव में किए जा रहे पुलिस एकेडमी के निर्माण का काम भी रुक गया है क्योंकि माले ने अनौपचारिक तौर पर इमिग्रेशन डिपार्टमेंट से निर्माण कार्य के लिए आनेवाले उन स्किल्ड भारतीयों के वर्क परमिट पर रोक लगा दी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!