इस बैरक में रहेगा माल्या, संजय दत्त और पीटर मुखर्जी भी यहां काट चुके हैं सजा

Edited By vasudha,Updated: 02 Aug, 2018 03:33 PM

mallya will be kept in this jail

देश छोड़ भागे शराब कारोबारी अब जल्द ही भारत लौट सकता है। धोखाधड़ी के आरोपों में वांछित माल्या  की लंदन वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई चल रही है। इस दौरान ब्रिटेन की अदालत ने भारतीय प्रशासन से आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर-12 का तीन हफ्ते...

नेशनल डेस्क: देश छोड़ भागा शराब कारोबारी अब जल्द ही भारत लौट सकता है। धोखाधड़ी के आरोपों में वांछित माल्या  की लंदन वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई चल रही है। इस दौरान ब्रिटेन की अदालत ने भारतीय प्रशासन से आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर-12 का तीन हफ्ते में वीडियो मांगा है।

PunjabKesari
खबरों के अनुसार गृह मंत्रालय ने कहा है कि विजय माल्या को भारत आने के बाद मुंबई की आर्थर रोड जेल के बैराक नंबर 12 में रखा जाएगा, यहां वीआईपी को ही जगह मिलती है। मगर विजय माल्या के बचाव पक्ष के वकीलों ने दलील दी कि मुंबई की आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर-12 के हालात ठीक नहीं हैं, जहां उसे प्रत्यर्पण के बाद रखा जाना है। माल्या के बचाव और अभियोजन दोनों पक्षों ने बैरक पर अपना स्पष्टीकरण रखा।

PunjabKesari
बता दें कि यह जेल भारत की सबसे अच्छी जेलों में शुमार है। यहां फिल्म अभिनेता संजय दत्त, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री छगन भुजबल, शीना बोरा मर्डर केस के आरोपी पीटर मुखर्जी और 26/11 आतंकी हमले के एक मात्र जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल आमिर कसाब को बंद किया जा चुका है। फिलहाल यहां पीटर मुखर्जी बंद हैं। लंदन कोर्ट में सरकार की तरफ से दावा किया गया कि इस सेल में साफ हवा, रोशनी और आंगन की भी व्यवस्था है।

PunjabKesari
एक अधिकारी ने कहा कि भारत की जेलें दुनिया के अन्य देशों की जेलों से किसी भी तरह से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जेलों में कैदियों के अधिकारों को ध्यान में रखा जाता है। यहां कैदियों के उपचार के लिए सभी चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। बैरक नंबर 12 के सभी सेल सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। यहां सेल के अंदर और बाहर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी पहरेदारी देते हैं। यहां अमूमन हाई प्रोफाइल कैदियों को रखा जाता है, जिसे खतरे का सामना करना पड़ सकता है या जो दूसरों के लिए खतरा हो सकता है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!