ममता की भाजपा को नसीहत- 'बांटो और राज करो' की नीति छोड़ अर्थव्यवस्था पर दो ध्यान

Edited By vasudha,Updated: 05 Dec, 2019 05:19 PM

mamata says modi government should focus on economy

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की राजग सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने वीरवार को कहा कि ‘‘बांटो और राज करो की नीति'''' देश के लिए ठीक नहीं होगी जो फिलहाल आर्थिक सुस्ती के दौर से...

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की राजग सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने वीरवार को कहा कि ‘‘बांटो और राज करो की नीति'' देश के लिए ठीक नहीं होगी जो फिलहाल आर्थिक सुस्ती के दौर से गुजर रहा है।

 

तृणमूल प्रमुख ने एक कार्यक्रम में कहा कि हिंदू-मुस्लिम के मुद्दों को उठाने के बजाय यह समय देश में आर्थिक चिंताओं को दूर करने का है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और गरीबी आसमान छू रही है। इस वक्त मुझे नहीं लगता कि हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे को उठाने से कोई सकारात्मक नतीजा निकलेगा। मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति एवं खुशहाली के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। 

 

ममता ने कहा कि कोई नहीं जानता कि कल क्या होगा। हर जगह अनिश्चितता है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। उन्होने जोर देकर कहा कि आइए शांति, समृद्धि और एकता के लिए मिलकर काम करें। धार्मिक मामलों पर वक्त लगाने से इच्छित फल नहीं मिलेगा।

 

तृणमूल नेता ने यह भी दावा किया कि देश में उद्योगपति केंद्रीय जांच एजेंसियों सीबीआई, आयकर (आईटी) विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से डर महसूस कर रहे हैं। विधेयकों की मंजूरी में देरी को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में एक समानांतर प्रशासन चल रहा है। यह कहते हुए दुख हो रहा है कि... विधेयकों पर हस्ताक्षर नहीं होने के कारण सदन स्थगित हो गया। हमलोग लड़ रहे हैं और हमलोग इससे लड़ेंगे। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!