ममता बनर्जी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- सरकार को काम संभाले और केंद्र...

Edited By Yaspal,Updated: 06 May, 2021 08:10 PM

mamta banerjee said take care of the government and the center

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा टीम भेजने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। ममता ने कहा, ''सरकार को काम संभाले 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और वे यहां टीमें और मंत्रियों को भेज रहे...

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा टीम भेजने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। ममता ने कहा, 'सरकार को काम संभाले 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और वे यहां टीमें और मंत्रियों को भेज रहे हैं।

गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा के रविवार को घोषित नतीजों में तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटें जीतकर धमाकेदार जीत दर्ज की है, इसके बाद राज्‍य के कुछ स्‍थानों में हिंसा की खबरें आई थीं। टीएमसी ने तीसरी बार राज्‍य में सरकार में वापसी की है। राज्‍य में झड़पों की आई खबरों को लेकर टीएमसी और बीजेपी ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं।

बाहर से आने वाले मंत्रियों का होगा RT-PCR टेस्ट
ममता बनर्जी, जिनका पिछले कुछ सालों में लगातार विभिन्‍न मुद्दों पर केंद्र से टकराव होता रहा है, ने बीजेपी नीत केंद्र सरकार से उन मामलों में केंद्रीय टीम भेजने से परहेज करने को कहा जो है ही नहीं।' तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेने वाली ममता ने कहा, 'कोई भी जो बाहर से आएगा, भले ही वह स्‍पेशल फ्लाइट से हो, हम उसका RT-PCR टेस्‍ट करेंगे, इस मामले में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा।'

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चार सदस्‍यीय टीम को जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए बंगाल भेजा है। राज्‍यभर से और सोशल मीडिया में आई रिपोर्ट्स में आरोप लगाया गया है कि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता, बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर हमला कर रहे हैं।

दूसरी ओर, टीएमससी का कहना है कि इसमें से ज्‍यादातर रिपोर्ट फर्जी हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्‍य सरकार से समय गंवाए बगैर ऐसे मामले में उपयुक्‍त कदम उठाने के लिए कहा है। सीएम ममता बनर्जी ने राजनीतिक हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है।

चुनाव बाद हिंसा भड़काना चाहते हैं केंद्रीय मंत्री
ममता ने गुरुवार को कहा, 'कुछ केंद्रीय मंत्री चुनाव के बाद राज्‍य में हिंसा भड़काने की कोशिाश कर रहे है। हमने सभी राजनीतिक सभाओं पर बैन लगा दिया है. वे (BJP) लोगों के जनादेश को स्‍वीकार नहीं कर सकते, इसलिए ऐसा  कर रहे हैं।'

भाजपा ने साधा निशाना
बीजेपी प्रमुख जेपी नड्ढा, जो हिंसा के चलते राज्‍य के दो दिन के दौरे पहुंचे थे। नड्डा ने दावा किया कि 14 बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत हुई है और करीब एक लाख लोगों को घर से भागना पड़ा है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के दौरान ही राज्‍य में हिंसा की खबरें सोशल मीडिया पर आई थीं बीजेपी ने आरोप लगाया था कि उसके पार्टी दफ्तर में आग लगा दी गई। पार्टी ने आगजनी के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों से इनकार किया था।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने हिंसा को लेकर किए गए ट्वीट में लिखा था, "ममता जी को जीत की बधाई! हम जनता का फैसला स्वीकार करते हैं और वादा करते हैं कि विधानसभा में विपक्ष की रचनात्मक भूमिका निभाएंगे लेकिन, आप अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने के निर्देश दें, ताकि वे जीत की खुशी में हमारे कार्यालयों को नुकसान न पहुंचाएं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!