ममता सरकार ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, की केंद्रीय सुरक्षा बलों की शिकायत

Edited By Yaspal,Updated: 14 May, 2019 06:53 PM

mamta government wrote letter to ec complaint of central security forces

छठे चरण के चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए केंद्रीय बलों के खिलाफ मंगलवार को चुनाव आयोग से शिकायत की है। ममता सरकार ने राज्य के चुनाव आयोग प्रमुख आरिज आफताब को लिखित रूप में यह...

नेशनल डेस्कः छठे चरण के चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए केंद्रीय बलों के खिलाफ मंगलवार को चुनाव आयोग से शिकायत की है। ममता सरकार ने राज्य के चुनाव आयोग प्रमुख आरिज आफताब को लिखित रूप में यह शिकायत की है।
PunjabKesari
पत्र में केंद्रीय बलों के काम करने के तरीके पर आपत्ति जताते हुए कहा गया है कि 12 मई को हुए मतदान के दौरान भगवानपुर और विष्णुपुर समेत कुल पांच जगहों पर उनकी तरफ से फायरिंग की गई थी। इसके अलावा केंद्रीय बलों के बुरे व्यवहार और बिना कारण लाठीचार्ज करने की भी खबरें सामने आई हैं।

ममता सरकार ने शिकायत की है कि चौथे चरण के मतदान के दौरान भी केंद्रीय बलों ने पनरूई और दुबराजपुर में हवाई फायरिंग की थी। साथ ही 200 मीटर लंबी कतार में खड़े लोगों को बेरहमी से पीटा गया था।
PunjabKesari
चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय बलों के जवान यहां के लोगों के साथ सही तालमेल से काम नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें स्थानीयता और यहां की भाषा की जानकारी नहीं है। केंद्रीय बलों को बंगाल पुलिस और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करना चाहिए, जिन्हें क्षेत्र की पूरी जानकारी है। उन्हें अपने साथ हर समय किसी लोकल ऑफिसर को रखना चाहिए और ऐसा नहीं करने के केस में मामले की दोबारा जांच की जाए।
PunjabKesari
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान कई जगहों पर हिंसक घटनाओं की खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से वहां स्थानीय प्रशासन के अलावा केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। इसे लेकर अब तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!