आईएल एंड एफएस संकट की जांच कराने के लिए ममता ने मोदी को लिखी चिठ्ठी

Edited By Pardeep,Updated: 18 Feb, 2019 11:28 PM

mamta wrote to modi to probe il  fs crisis

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल र्सिवसेज लिमिटेड में ऋण संकट के कारण उत्पन्न आर्थिक विसंगतियां एवं आम लोगों की बचत में संभावित गड़बड़ी की एक उच्च...

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल र्सिवसेज लिमिटेड में ऋण संकट के कारण उत्पन्न आर्थिक विसंगतियां एवं आम लोगों की बचत में संभावित गड़बड़ी की एक उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह किया है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने लिखा है कि इस संकट ने निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के ‘‘लाखों कर्मचारियों’’ को जोखिम में डाल दिया है, जिन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई इस कंपनी में लगायी है। मोदी को लिखे अपने पत्र में ममता ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (आईएल एंड एफएस) में संकट के कारण देश की प्रमुख क्रेडिट रेटिंग संस्थानों के साथ-साथ जीवन बीमा निगम और भारतीय स्टेट बैंक की भूमिका पर सवाल उठाता है। जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और एवं भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) दोनों बुनियादी ढांचे के इस समूह में हितधारक हैं। 
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने लिखा है, ‘‘केंद्र सरकार के तहत बेरोकटोक जारी इस गंभीर वित्तीय अनियमितताओं ने लोगों की आर्थिक सुरक्षा को गंभीर खतरे में डाल दिया है। नोटबंदी और जल्दबाजी में तथा बिना योजना के लागू की गई जीएसटी के प्रदर्शन ने आम लोगों की आजीविका छीन ली। अब आईएल एंड एफएस के वित्तीय संकट से उनकी बचत जा रही है।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘इसलिए, मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आईएल एंड एफएस की विफलता के कारण आर्थिक विसंगतियां एवं लोगों के जीवन की गाढ़ी कमाई के संभावित संभावित दुरुपयोग की उच्च-स्तरीय एवं निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच शुरू की जाए ।’’
PunjabKesari   

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!