मेनका गांधी ने आंगनवाड़ी में खाना चुराने वालों को बताया देशद्रोही, कई कार्यकर्ता बिफरीं

Edited By Yaspal,Updated: 07 Jan, 2019 07:19 PM

maneka gandhi told those who steal food in anganwadi

बड़ी संख्या में फर्जी आंगनवाड़ी लाभार्थियों का पता चलने पर गंभीर चिंता जताते हुए केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सोमवार को कहा कि इन अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार लोग देशद्रोही हैं और बच्चों के भोजन की चोरी से सरकार को

नई दिल्लीः बड़ी संख्या में फर्जी आंगनवाड़ी लाभार्थियों का पता चलने पर गंभीर चिंता जताते हुए केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सोमवार को कहा कि इन अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार लोग देशद्रोही हैं और बच्चों के भोजन की चोरी से सरकार को बड़ा नुकसान हुआ है।महिला एवं बाल विकास मंत्री ने एक कार्यक्रम में यह टिप्पणियां कीं जहां देशभर की 97 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शानदार कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। 
PunjabKesari
देश को पहुंचाया बड़ा नुकसान
मेनका ने कहा, ‘‘बच्चों के भोजन की चोरी शामिल... जो आंगवाड़ी इस तरह के कृत्यों में शामिल हैं... यह देश द्रोह है। आपने न केवल एक बच्चे को लाभ से वंचित किया बल्कि आपने पूरे देश को बड़ा नुकसान पहुंचाया।’’ मंत्री ने कहा कि एक दूसरा मुद्दा जिससे उन्हें बहुत पीड़ा हुई, वह है कि आंगवाडि़ेयों ने बीते वर्षों में बड़ी मात्रा में सार्वजनिक धन व्यर्थ किया। मेनका ने कहा कि मंत्रालय को असम में तीन लाख, झारखंड में एक लाख और उत्तर प्रदेश में 14 लाख फर्जी लाभार्थी मिले हैं।
PunjabKesari
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी
हालांकि, मेनका की ये टिप्पणियां कुछ पुरस्कार विजेताओं को पसंद नहीं आईं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।  एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘मंत्रालय को यह सब नहीं कहना चाहिए था। हमने आंगनवाड़ी को पूरा जीवन दे दिया। मैं मंत्री की टिप्पणियों से दुखी हूं। छत्तीसगढ में ऐसा कोई मामला नहीं है लेकिन फिर भी... मंत्री को हमारे प्रयासों तथा काम के बारे में ज्यादा बोलना चाहिए था।’’ 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!