नेहरू, राजीव के बाद मोदी के निशाने पर मनमोहन, कहा- नाइट वॉचमैन को बनाया PM

Edited By Yaspal,Updated: 05 May, 2019 06:56 PM

manmohan after nehru rajiv said on the target of modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिना किसी का नाम लिए कांग्रेस और उसके नेताओं पर जोरदार हमले बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने‘एक्टिंग पीएम''को कुर्सी पर बैठाकर‘राजकुमार''को प्रशिक्षण देने की भरपूर कोशिश की, लेकिन इन कोशिशों के फेर में देश के 10 साल...

सागरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिना किसी का नाम लिए कांग्रेस और उसके नेताओं पर जोरदार हमले बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने‘एक्टिंग पीएम'को कुर्सी पर बैठाकर‘राजकुमार'को प्रशिक्षण देने की भरपूर कोशिश की, लेकिन इन कोशिशों के फेर में देश के 10 साल बर्बाद हो गए।
PunjabKesari
मोदी ने आज मध्यप्रदेश के सागर संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी राजबहादुर सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस के नामदारों ने अपने वंश के फायदे के लिए देश की कई पीढियों के साथ अन्याय किया। देश ने उन्हें जो समय दिया, उसका उपयोग नामदारों ने भ्रष्टाचार और काले धन भंडार में किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2004 में ‘पीएम इन वेटिंग' के समझदार होने के इंतजार में 10 साल तक देश में ‘एक्टिंग पीएम' थोप दिया।
PunjabKesari
पीएम ने बिना नाम लिए कहा कि जिस तरह क्रिकेट में दिन का खेल खत्म होते समय आखिरी खिलाड़ी के तौर पर नाइट वाचमैन को भेजते हैं, वैसे ही कांग्रेस ने भी किया। साल 2004 में उन्हें अचानक मौका मिला, उस समय‘राजकुमार'के देश संभालने की स्थिति नहीं थी। किसी को‘राजकुमार'पर भरोसा भी नहीं था, इसलिए परिवार के वफादार वॉचमैन को बैठाने की योजना बनी। उन्होंने सोचा राजकुमार आज सीखेगा, कल सीखेगा।‘राजकुमार'को भरपूर ट्रेनिंग देने की कोशिश की, लेकिन सब कुछ बेकार हो गया। पर इस कोशिश में देश के 10 साल बर्बाद हो गए
PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक पूरे दशक को कांग्रेस ने व्यर्थ गंवा दिया। साल 2004 में अटल बिहारी सरकार ने आठ फीसदी विकास दर कांग्रेस को सौंपी थी। बदले में कांग्रेस ने 2014 में भाजपा सरकार को पांच फीसदी विकास दर और औसत 10 फीसदी महंगाई दर सौंपी। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति से बाहर निकालने के लिए देश ने 2014 में एक मजबूत सरकार बनाई, जिसका परिणाम सबके सामने है

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!