खट्टर के बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस ने की सीएम पद से हटाए जाने की मांग

Edited By prachi upadhyay,Updated: 10 Aug, 2019 07:27 PM

manohar lal khattar haryana cm rahul gandhi congress gulam nabi azad news

कश्मीरी लड़कियों को लेकर हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान ने जबरदस्त बवाल मचा रखा है। कांग्रेस ने सीएम खट्टर के बयान की निंदा करते हुए उन्हे तत्काल मुख्यमंत्री के पद से हटाए जाने की और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।

नई दिल्ली: कश्मीरी लड़कियों को लेकर हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान ने जबरदस्त बवाल मचा रखा है। कांग्रेस ने सीएम खट्टर के बयान की निंदा करते हुए उन्हे तत्काल मुख्यमंत्री के पद से हटाए जाने की और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। मनोहर लाल खट्टर के बयान पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, ‘कश्मीरी महिलाओं के बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर की टिप्पणी निंदनीय है। यह दिखाता है कि आरएसएस का प्रशिक्षण एक व्यक्ति की सोच को कैसा बना देता है।' उन्होंने कहा, ‘महिला कोई संपत्ति नहीं है कि पुरुषों का उन पर स्वामित्व होगा।'

 वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि, ‘हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भाजपा की सोच को बयां किया है। जम्मू-कश्मीर की लड़की अपनी मर्जी से शादी कहीं भी करती है, लेकिन जिस तरह से खट्टर ने कश्मीर की लड़कियों के बारे में बातें की हैं, ये बात वही कर सकता है जिसकी अपनी लड़की नहीं हो। देश के किसी भी हिस्से और किसी धर्म की बेटी हमारी बेटी है।'

PunjabKesari

आजाद ने कहा, ‘भाजपा के नेता विवादित बयान देते रहते हैं, लेकिन अगर एक मुख्यमंत्री ऐसा बयान दे तो उसे एक पल भी पद पर नहीं रहना चाहिए। ऐसे मुख्यमंत्री को घर भेज देना चाहिए।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के मुख्यमंत्री को पद से हटाएं।

PunjabKesari

वहीं अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने भी खट्टर के बयान को ‘मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति का बयान’ करार देते हुए कहा कि उन्हे हरियाणा के मुख्यमंत्री को पद से हटा देना चाहिए और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए।

दरअसल, शुक्रवार को सीएम खट्टर ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि, ‘अब हरियाणा के लोग कश्मीर से दुल्हन ला सकेंगे’। उनका इशारा संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करके जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिये जाने की ओर था। खट्टर ने कहा था कि, ‘अगर लड़कियों की तादाद लड़कों से कम हो तो दिक्कतें हो सकती हैं। हमारे ओपी धनखड़जी ने कहा था कि दुल्हनों को बिहार से लाना होगा। लेकिन कुछ लोगों ने कहा, कश्मीर खुला है, लिहाजा दुल्हनों को वहां से लाया जाएगा।‘ उनके इस बयान से हंगामा खड़ा हो गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री खट्टर ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि, ‘बेटियां सभी की एक समान होती हैं। मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है।‘

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!