अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर राहुल गांधी को कांग्रेस की सलाह, करो देशभर की यात्राएं

Edited By Seema Sharma,Updated: 30 May, 2019 01:52 PM

manu singhvi advises rahul on his resignation travels across the country

लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारण अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी को मनाने के लिए दिल्ली और राजस्थान सहित कांग्रेस की कई प्रदेश इकाइयों ने उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारण अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी को मनाने के लिए दिल्ली और राजस्थान सहित कांग्रेस की कई प्रदेश इकाइयों ने उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि गांधी के रूख में कोई बदलाव नहीं आया है। इसी बीच कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पार्टी में नई जान फूंकने के लिए राहुल गांधी को एक विशेष सलाह दी है। सिंघवी ने राहुल गांधी को इस्तीफे पर अंतिम फैसला करने से पहले देशभर की यात्राएं करने को कहा है। सिंघवी ने कहा कि राहुल 90-180 दिनों तक देशभर में यात्राएं करने का अपना कार्यक्रम बनाएं।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि राहुल ये यात्राएं ट्रेन से और पैदल करें, ताकि वे आम लोगों से जुड़े उनसे बातें करें और उनके मन की बात जानें। सिंघवी ने कहा कि राहुल को इन यात्राओं का लाभ राजनीति में हो सकता है, इससे उनको कार्यसमिति में भी फायदा मिलेगा। सिंघवी ने कहा कि राहुल को इस्तीफा नहीं देना चाहिए बल्कि लोगों को क्या चाहिए उसे समझें और पार्टी को नए सिरे पर खड़ा करें। उन्होंने कहा कि अगर राहुल इस्तीफा दे देंगे तो भाजपा की चाल कामयाब हो जाएगी।
PunjabKesari
वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित और पार्टी के कई नेताओं एवं कार्यकर्त्ताओं ने उनसे अपना फैसला बदलकर पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि 25 मई को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी, हालांकि सीडब्ल्यूसी ने उनकी पेशकश को खारिज करते हुए उन्हें संगठन में सभी स्तर पर आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!