राज्यसभा चुनावः हरिवंश, शरद पवार और दीपेंद्र हुड्डा समेत कई नेता पहुंचे राज्यसभा, निर्विरोध चुने गए

Edited By Yaspal,Updated: 18 Mar, 2020 09:45 PM

many leaders including harivansh sharad pawar and deepender hooda reached rs

राज्यसभा चुनाव के लिए 17 राज्यों में नामांकन वापस लेने की समय सीमा बुधवार को समाप्त होने के बाद उच्च सदन के उप सभापति हरिवंश, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार एवं दिनेश त्रिवेदी और कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई उम्मीदवार निर्विरोध...

नई दिल्लीः राज्यसभा चुनाव के लिए 17 राज्यों में नामांकन वापस लेने की समय सीमा बुधवार को समाप्त होने के बाद उच्च सदन के उप सभापति हरिवंश, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार एवं दिनेश त्रिवेदी और कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव कराये जाने की घोषणा की है। अब कई उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचित हो जाने के बाद शेष सीटों पर ही चुनाव कराये जाएंगे।

राज्य सभा के लिए महाराष्ट्र में रिक्त हो रही सात सीटों, बिहार और पश्चिम बंगाल की पांच-पांच सीटों, ओडिशा में चार सीट, हरियाणा में तीन सीट और हिमाचल प्रदेश में एक सीट पर उम्मीदवारों को संबद्ध निर्वाचन अधिकारियों ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया है। नामांकन वापस लेने की समय सीमा बुधवार को समाप्त होने के बाद ये घोषणाएं की गई।

महाराष्ट्र में राज्य सभा के लिए शरद पवार, रामदास आठवले सहित सात उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। राज्यसभा के लिए बिहार से रिक्त होने वाली सभी पांच सीटों पर पांचों उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया है क्योंकि किसी अन्य ने पर्चा नहीं भरा था।

बिहार विधानसभा सचिव-सह-निर्वाचन अधिकारी बटेश्वर नाथ पांडे ने पटना में बताया कि दोपहर तीन बजे नाम वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद सभी पांचों उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र सौंप दिया गया। इनमें जद(यू) और राजद के दो-दो उम्मीदवार तथा भाजपा के एक उम्मीदवार शामिल हैं। इन सीटों पर चुनाव कराने की इसलिए जरूरत पड़ी थी कि उन पर मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहे हैं और वे सभी राज्य में जदयू-भाजपा गठबंधन से संबद्ध हैं। जद (यू) उम्मीदवार हरिवंश थे जो राज्यसभा के मौजूदा उपसभापति हैं और मुख्यमंत्री एवं जद (यू) प्रमुख नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं। इस पार्टी से एक अन्य उम्मीदवार रामनाथ ठाकुर थे। अब राज्यसभा में इन दोनों का दूसरा कार्यकाल होगा।

रामनाथ ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं। भाजपा उम्मीदवार एवं पूर्व एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) पहली बार सांसद चुने गए हैं। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री सी पी ठाकुर के बेटे हैं, जिनका राज्यसभा का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है। राजद उम्मीदवार प्रेम चंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी (एडी) सिंह थे। गुप्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद के करीबी सहयोगी हैं और हरियाणा के रहने वाले हैं। वह संप्रग-1 सरकार में केंद्र में मंत्री रहे थे। वहीं, सिंह एक उद्यमी हैं। राजनीति से उनके संबद्ध होने की कोई जानकारी नहीं है।

पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की चार सीटों पर तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों को और एक सीट पर माकपा उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि नामांकन वापस लेने की समय सीमा दोपहर तीन बजे समाप्त होने के बाद तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार अर्पिता घोष, दिनेश त्रिवेदी, सुब्रत बख्शी और मौसम नूर तथा कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार बिकास रंजन भट्टाचार्य को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। ये सीटें अगले महीने रिक्त होने जा रही हैं जिसके चलते चुनाव कराने की जरूरत पड़ी।

वहीं, छठे प्रत्याशी एवं तृणमूल कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश बजाज का नामांकन तकनीकी कारणों के चलते रद्द होने के बाद अब 26 मार्च को राज्य में मतदान कराने की जरूरत खत्म हो गई। हिमाचल प्रदेश में भाजपा के महिला मोर्चा की पूर्व प्रमुख इंदु गोस्वामी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई हैं। प्रदेश विधानसभा सचिव यश पाल शर्मा ने उनके निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की और उन्हें इसका प्रमाणनपत्र सौंपा।

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से सहयोग मांगा था तथा उन्होंने राज्यसभा के लिए राज्य में अपने उम्मीदवार नहीं खड़े करने का फैसला किया था। गोस्वामी पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार आशीष बुतैल से हार गई थी। राज्य में राज्यसभा की कुल तीन सीटें हैं, जिनमें एक सीट, कांग्रेस के विप्लव ठाकुर का उच्च सदन में कार्यकाल नौ अप्रैल को समाप्त होने के चलते रिक्त हुई।  
 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!