Edited By Rahul Singh,Updated: 14 Dec, 2024 09:52 AM
![many schools in delhi again received bomb threats](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_08_43_168994408bombthreat-ll.jpg)
दिल्ली के कई स्कूलों को ताजा बम धमकी वाले ईमेल मिले हैं, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, धमकी के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस पूरी स्थिति की जांच कर रही है।
नई दिल्ली: दिल्ली में स्कूलों को बम धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब राजधानी के डीपीएस आरके पुरम समेत कई अन्य स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए हैं। धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने तुरंत स्कूलों में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
कल 30 से ज्यादा स्कूलों को मिली थी धमकी
इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली के 30 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले थे। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, अग्निशमन विभाग और बम स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन कहीं से भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच के बाद पुलिस ने इसे फर्जी कॉल करार दिया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
दिल्ली अग्निशमन विभाग ने दी जानकारी
दिल्ली अग्निशमन विभाग ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल (सुबह 4:21 बजे), श्री निवास पुरी के कैम्ब्रिज स्कूल (सुबह 6:23 बजे), ईस्ट ऑफ कैलाश के डीपीएस अमर कॉलोनी (सुबह 6:35 बजे), डिफेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल (सुबह 7:57 बजे), सफदरजंग के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल (सुबह 8:02 बजे), और रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल (सुबह 8:30 बजे) को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे। इसके बाद अग्निशमन विभाग, पुलिस और बम निरोधक दल के साथ स्कूलों में पहुंचकर तलाशी ली गई।
बम धमकी देने वाले ई-मेल भेजने वाले की तलाश
यह सिलसिला पहले भी देखा गया था, जब करीब 40 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे। मई में 200 से अधिक स्कूलों और अन्य प्रतिष्ठानों को भी इसी तरह की धमकी दी गई थी। हालांकि, अब तक इन सभी मामलों में दिल्ली पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।