दो महीने बाद खुले दिल्ली में बाजार, दिखी चहल-पहल

Edited By Yaspal,Updated: 20 May, 2020 12:19 AM

market opened in delhi after two months saw a stir

राष्ट्रीय राजधानी में करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद मंगलवार को बाजार खुले, कई बाजारों में थोड़ी चहल-पहल रही, कई दुकानदारों ने ग्राहकों के कम आने की शिकायत की और उनके बीच ‘सम-विषम'' फार्मूला को लेकर भ्रम की स्थिति भी रही। कनॉट प्लेस और खान मार्केट...

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद मंगलवार को बाजार खुले, कई बाजारों में थोड़ी चहल-पहल रही, कई दुकानदारों ने ग्राहकों के कम आने की शिकायत की और उनके बीच ‘सम-विषम' फार्मूला को लेकर भ्रम की स्थिति भी रही। कनॉट प्लेस और खान मार्केट जैसे लोकप्रिय बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा जबकि तिलक नगर, करोल बाग और सरोजिनी नगर जैसे बाजारों में व्यापारी अपनी दुकानों की सफाई करते हुए नजर आये। मध्य दिल्ली के वाणिज्यिक केंद्र कनॉट प्लेस में व्यापारी एक दूसरे से दूरी सुनिश्चित करने के लिए अपनी दुकानों के आगे गोल घेरा बनाते नजर आये।
PunjabKesari
करोल बाग का प्रसिद्ध गफ्फार मोबाइल मार्केट सम-विषम आधार पर काम करने लगा। मंगलवार को विषम नंबर वाली दुकानें खुलीं। कई दुकानदार चीजें व्यवस्थित करने में व्यस्त रहे। हालांकि रेहड़ी पटरी पर मरम्मत का काम करने वाले और टेम्पर्ड गिलास लगाने वाले लोग नजर नहीं आये। वैसे बड़ी संख्या में लोग अपना मरम्मत कार्य कराने पहुंचे थे। बाजार एसोसिएशन और पुलिस लोगों से एक दूसरे से दूरी बनाने की अपील करते हुए नजर आयी।
PunjabKesari
पूर्वी दिल्ली के मेन मार्केट लक्ष्मी नगर में गैर जरूरी चीजें बेचने वाली दुकानें भी खुलीं। दक्षिण दिल्ली के भोगल मार्केट में जूते, पेंट, बर्तन, ज्वैलरी, कपड़े, हार्डवेयर, केमिकल और वेल्डिंग दुकानें समय विषम फार्मूल के बगैर ही खुलीं। तिलक नगर मेन मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील खत्री ने कहा, ‘‘ चूंकि कई दुकानें 56 दिनों बाद खुली हैं, इसलिए कई लोग सफाई कर रहे हैं और चीजें सुव्यवस्थित कर रहे हैं। हमने पुलिस से हमें आज के लिए दुकानें खोलने देने का अनुरोध किया है। हम सम-विषम फार्मूला पर दिल्ली पुलिस से और दिशानिर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।''
PunjabKesari
पुलिसकर्मी यह घोषणा करते हुए और दुकानदारों से अपील करते हुए दिखाई दिये कि वे सड़कों पर चीजें नहीं फैलाएं तथा यह सुनिश्चित करें कि उनकी दुकानों के बाहर भीड़भाड़ न हो। दुकानदार भी संक्रमण से बचने की कोशिश करते हुए वर्तमान समय की नये तरह की चुनौती के लिए तैयार होते हुए नजर आये। तिलकनगर मार्केट में बर्तन की दुकान चलाने वाले हरमिंदर सिंह ने कहा कि एहतियात के तौर पर ग्राहकों को अंदर नहीं आने दिया जाएगा। उसने दुकान के बाहर रस्सी बांध दी और वहां सेनेटाइजर की बोतल रख दी।
PunjabKesari
नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा, ‘‘ हम खुश हैं कि दुकानें 50 दिनों बाद अब खुल सकती हैं। हमने सभी व्यापारियों से मानक संचालन प्रक्रिया (थर्मल स्कैनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग और हर वक्त मास्क लगाना) का पालन करने का अनुरोध किया है। ऐसा नहीं करने पर डीडीएमए कानून के तहत कार्रवाई की जा सकती है। सभी दुकानें दिशानिर्देश के अनुसार, निर्धारित समय पर बंद हो जाएंगी ताकि सभी सात बजे की समयसीमा के अंदर सुरक्षित अपने घर पहुंच जाएं।''
PunjabKesari
सोमवार को जारी अपने दिशानिर्देशों में दिल्ली सरकार ने सम-विषम आधार पर दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी। खान मार्केट में कुछ दुकानें खुलीं। वहां के कुछ व्यापारियों ने कहा कि सम-विषम फार्मूला इस बाजार में प्रभावी तरीके से लागू नहीं किया जा सकता है। ऐसे में वे कोई तौर तरीका बनाने में जुटे हैं। लक्ष्मी नगर के मेन मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रद्युम्न जैन कहा कि दुकानें सम-विषम फार्मूले के अनुसार खुलीं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!