इन दिग्गज़ हस्तियों पर पड़ेगा मंगल की राशि परिवर्तन का प्रभाव

Edited By Jyoti,Updated: 06 May, 2018 01:06 PM

mars planet effects on politician

भारतीय ज्योतिष में मंगल ग्रह बहुत प्रभावशाली माना जाता है। यह शुभ होने पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को गोल्ड मैडल, राजनीति में मुख्यमंत्री, प्रभानमंत्री, पुलिस व सेना का प्रमुख, फिल्मी जगत का बड़ा अभिनेता बना देता है।

भारतीय ज्योतिष में मंगल ग्रह बहुत प्रभावशाली माना जाता है। यह शुभ होने पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को गोल्ड मैडल, राजनीति में मुख्यमंत्री, प्रभानमंत्री, पुलिस व सेना का प्रमुख, फिल्मी जगत का बड़ा अभिनेता बना देता है। वहीं बिगड़ने पर व्यक्ति को अर्श से फर्श पर तथा कैंसर जैसी असाध्य बीमारी, अग्निकांड तथा भूकंप व भूचाल ला देता है। मंगल ग्रह 2 मई, 2018 को अपनी मकर राशि उच्च में प्रवेश कर गया है तथा 6 नवम्बर, 2018 तक रहेंगे।

मंगल मेष तथा वृश्चिक राशि का स्वामी है तथा मकर में उच्च कहलाता है, जबकि कर्क राशि में यह नीच का हो जाता है।
 
मंगल जन्म पत्री चंद्र लग्न से गोचरवश तीसरे, छठे और ग्यारहवें भाव में शुभ फल देता है। शेष भाव में इसका अशुभ फल समझा जाता है। मंगल का राशि परिवर्तन दुनिया और नेताओं पर अपना विशेष प्रभाव डालेगा तथा उग्रता बढ़ाएगा। राजनीति में उठा-पटक, दुनिया में उथल-पुथल तथा युद्ध के हालात पैदा करेगा। तूफान और गर्मी की वजह से प्राकृतिक दैवी आपदाएं बढ़ेगी। विशेष कर गुजरात में समुद्री आपदाएं बढ़ेंगी।

भारत-पाक सीमा पर घमासान होगा। भवन निर्माता व ठेकेदारों को कुछ आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। जमीन संबंधीं कोई नई नीति व कानून बनेंगे। शेयर मार्कीट में अचानक उतार-चढ़ाव के प्रबल योग बनेंगे। सुप्रीमकोर्ट द्वारा राम मंदिर, आरक्षण एवं अन्य सामाजिक मुद्दों में चमत्कारी परिवर्तन और भारत के कानून का डंका देश-विदेश में बजेगा।

मंगल के साथ केतू की युति होने के कारण मंगल का प्रकोप और उग्र तथा राजनेताओं में उठा-पटक के दौर बढ़ेंगे तथा पार्टियों में आया राम गया राम की स्थिति बनेगी तथा हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक में राजनीतिक उठापटक व घमासान होगा। किसी बड़े राजनेता के संबंध में असुखद समाचार मिलने के संकेत पाए जाते हैं।

मंगल का जन्म राशियों पर प्रभाव:
 
मेष: बाधाएं, असफलताएं एवं बवासीर जैसे रोगों की उत्पत्ति होगी।

वृष: इस राशि में जन्मे मुख्यमंत्रियों, राजनेताओं के ताज पर गाज गिरेगी। शत्रुओं व भाई से कष्ट राज्य, की ओर से दंडित होने का भय।

मिथुन: अष्टम भाव में मंगल केतू होने के कारण असाध्य बीमारी, धन, हानि, मान हानि, चोट का भय।

कर्क: पति-पत्नी में तनाव, नेत्र व उदर पीड़ा, गृह क्लेश।

सिंह: शत्रुओं पर विजय, रोग मुक्ति व कलह से निवृत्ति तथा धन लाभ पदोन्नति, राजनीति में विशेष सफलता।

कन्या: व्यर्थ चिंता, मुकद्दमा, संतान से कष्ट, विश्वासघात।

तुला: स्थानांतरण, बंधु-बांधवों से कष्ट, उदर रोग।

वृश्चिक: सर्वत्र विजय, सफलता, शत्रु पराजित होंगे, व्यक्तिगत प्रभाव में उन्नति होगी, राजनीतिज्ञों को मुख्यमंत्री तुल्य पद की प्राप्ति के योग बनेंगे।

धनु: धन हानि, मान हानि, भय, मुकद्दमा व कोर्ट की फटकार।

मकर: रक्त और पित्त विकार, मस्तक पीड़ा, हृदय रोग, प्रियजन वियोग।

कुंभ: अनेक चिताएं, धन हानि, रोग एवं कष्ट, पुत्र-भाई को कष्ट, गृह क्लेश।

मीन: धन-लाभ, राज्य लाभ, बड़े पद की प्राप्ति, शुभ संदेश, चुनाव में चमत्कारी विजय।

नेताओं, अभिनेताओं व उच्चाधिकारियों पर प्रभाव: 
माननीय चीफ जस्टिस सुप्रीमकोर्ट दीपक मिश्रा, आर.एस.एस. प्रमुख मोहन भागवत, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अशोक गहलोत, कर्नाटक के कांग्रेस नेता सिद्धारमैया, अरविंद केजरीवाल, प्रो. रामबिलास शर्मा, चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के व्यक्तिगत प्रभाव एवं साहस में वृद्धि होगी।

आशातीत लाभ और इनका हक दिलाने में मंगल कारगर सिद्ध होगा तथा शत्रुओं को नाकों चने चबवा देगा। वहीं दूसरी ओर श्रीमती सोनिया गांधी, अमित शाह, रामदेव, मनोहर लाल खट्टर, वसुंधरा राजे सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येद्दियुरप्पा, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के लिए चुनौतीपूर्ण व कष्टदायक सिद्ध होगा।

हरियाणा प्रदेश पर मंगल का विशेष प्रभाव:
इनैलो प्रमुख चौ. ओम प्रकाश चौटाला, कुलदीप बिश्रोई, भाजपा के प्रो. रामबिलास शर्मा व राव इंद्रजीत सिंह का विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!