शहीद की बेटी को सेना से कोचिंग मिलने के बाद एसएसबी में सफल होने की उम्मीद

Edited By Monika Jamwal,Updated: 26 Apr, 2018 04:16 PM

martyr s daughter hopes to succeed in ssb after getting coaching from army

सेना की ओर से शुरू सांबा सुपर 40 प्रोजेक्ट में कोचिंग ले रही एक शहीद की बेटी रोशनी देवी आगामी सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी ) परीक्षा में सफल होने और सशस्त्र बलों में कमीशन्ड ऑफिसर बनने की उम्मीद रखती है।

सांबा : सेना की ओर से शुरू सांबा सुपर 40 प्रोजेक्ट में कोचिंग ले रही एक शहीद की बेटी रोशनी देवी आगामी सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी ) परीक्षा में सफल होने और सशस्त्र बलों में कमीशन्ड ऑफिसर बनने की उम्मीद रखती है। सीडीएस और एएफसीएटी परिक्षाओं में सफल होने के बाद देवी सहित सात छात्र सेवा चयन बोर्ड ( एसएसबी ) परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्र की सेवा करने के लिये उनके सपनों को साकार करने में मदद करने के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधा और कोचिंग मुहैया कराने पर सेना को धन्यवाद दिया।

छात्र पिछले छह महीनों से अधिक समय से कोचिंग ले रहे हैं। वे संयुक्त रक्षा सेवा ( सीडीएस ) परीक्षा और एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट ( एएफसीएटी ) में अपनी सफलता से उत्साहित हैं और एसएसबी में अपना प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद रखते हैं।   इन सात छात्रों में से देवी सहित चार ने मार्च में घोषित सीडीएस परीक्षा परिणाम में सफलता हासिल की जबकि तीन ने एएफसीएटी की परीक्षा में कामयाबी हासिल की।   लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने बताया कि इस पहल ने न केवल युवाओं को प्रतियोगिता के लिए खुद को तैयार करने और सशस्त्र बलों में शामिल होने के उनके सपनों को साकार करने में मदद की है बल्कि सेना और सांबा के लोगों के बीच रिश्तों को भी मजबूत किया है।

 

  पिछले साल सांबा के आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन जांच परीक्षाओं के बाद सांबा सुपर 40 प्रोजेक्ट  के लिए 40 छात्रों का छात्रों का चयन किया गया था। ये सात छात्र भी उनमें शामिल हैं।  देवी ने  बताया , सेना में शामिल होने का मेरा बचपन से सपना था क्योंकि मेरे पिता विजय कुमार ने जून 2015 में देश की रक्षा के लिए मणिपुर में एक उग्रवादी हमले में अपने प्राण न्योछावर कर दिये। मणिपुर के चंदेल जिले में सेना के एक काफिले पर उग्रवादियों द्वारा घात लगा कर किये गये हमले में कुमार सहित सेना के 18 जवान शहीद हो गये थे।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!