आंतकी मसूद ने पाक के अस्पताल से दिए पुलवामा हमले के निर्देश, आडियो में कही खतरनाक बातें

Edited By Tanuja,Updated: 17 Feb, 2019 03:24 PM

masood azhar gave nod for pulwama attack from army base hospital

पुलवामा आंतकी हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने अपने संगठन के सदस्यों को पाकिस्तान...

इंटरनैशनल डेस्कः पुलवामा आंतकी हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने अपने संगठन के सदस्यों को पाकिस्तान के रावलपिंडी के आर्मी बेस अस्पताल से पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती बम विस्फोट के निर्देश दिए थे। पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद का पिछले चार महीनों से लाइलाज बीमारी का इलाज चल रहा है। बीमारी के चलते उसने यूनाइटेड जिहाद काउंसिल (UJC) की पिछली छह प्रमुख बैठकों में हिस्सा नहीं लिया।
PunjabKesari
UJC पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित जेहादी समूहों का भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया जाने वाले संगठन है। पुलवामा आतंकी हमले के लिए तैयार अपने आदमियों के लिए आठ दिन पहले अजहर ने एक ऑडियो संदेश जारी किया जिसमें अजहर अपने भतीजे उस्मान की मौत का बदला लेने के लिए कहता है, जिसे पिछले साल अक्टूबर में त्राल में सुरक्षा बलों ने मार दिया था। उसने कहा, 'इस युद्ध में मौत से ज्यादा आनंददायक कुछ भी नहीं है।' उसने कहा, 'कोई इन्हें दहशतगर्द कहेगा, कोई निकम्मा, कोई पागल, तो कोई इन्हें अमन के लिए खतरा कहेगा।'
PunjabKesari
'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के अनुसार, 'मसूद अजहर ने (UJC) के अन्य घटकों के साथ नवीनतम हमले के लिए अपनी योजनाओं को सांझा नहीं किया। इसके बजाय अजहर ने अपने दूसरे भतीजे मोहम्मद उमैर और अब्दुल राशिद गाजी को घाटी में युवाओं का ब्रेनवॉश करने और उन्हें IED विस्फोटकों के साथ फिदायीन हमले के लिए प्रेरित करने के लिए इन टेपों का इस्तेमाल करने को नियुक्त किया।'

PunjabKesari
कश्मीर में एक शीर्ष खुफिया अधिकारी ने कहा, 'जैश का कोई भी आदमी आगे नहीं आएगा। वे सभी तीन नेताओं- उमैर, इस्माइल और अब्दुल रशीद गाजी के साथ दक्षिण कश्मीर में छिपे हुए हैं।' कश्मीर में जैश के 60 आतंकवादी काम कर रहे हैं, जिनमें से 35 पाकिस्तान से हैं और बाकी स्थानीय हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!