Edited By Rahul Rana,Updated: 09 Dec, 2024 03:21 PM
दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में स्थित एक रेस्तरां में आज दोपहर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए कूदने लगे। वहीं आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का...
नॅशनल डेस्क। दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में स्थित एक रेस्तरां में आज दोपहर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए कूदने लगे। वहीं आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। बता दें कि यह घटना राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास जंगल जंबूरी रेस्टोरेंट की है।
आग लगने के बाद लोगों ने कूदकर बचाई जान
खबरों के मुताबिक यह हादसा दोपहर करीब 2:00 बजे हुआ। जैसे ही आग लगने की सूचना मिली फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग के कारण आसपास की दुकानों को भी नुकसान हुआ। रेस्टोरेंट में बैठे लोग आग की लपटों से बचने के लिए जान बचाकर कूदने लगे। कुछ लोग पास की बिल्डिंग पर कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। इस दौरान आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थीं और आसमान में काला धुआं फैल गया था।
दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
दमकल कर्मी लगातार आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। फायर ब्रिगेड के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि कंट्रोल रूम को दोपहर 2:00 बजे इस हादसे की सूचना मिली थी। आग बुझाने का काम जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्दी स्थिति को नियंत्रण में ले लिया जाएगा।
इस घटना के दौरान लोग एक-दूसरे की मदद करते हुए नजर आए जिससे कई लोग सुरक्षित बाहर निकल पाए। फिलहाल दमकल विभाग और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि आग कैसे लगी और क्या कोई नुकसान हुआ है।