दिल्ली में 'जय श्रीराम' नहीं बोलने पर मौलाना को कार से मारी टक्कर

Edited By Yaspal,Updated: 22 Jun, 2019 12:49 AM

maulana collided with the car when jai shriram did not speak in delhi

एक मौलवी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के रोहिणी में बृहस्पतिवार को तीन लोगों की ‘जय श्री राम'''' का नारा लगाने की मांग मानने से इनकार करने पर उन्हें कार से टक्कर मारी गई। हालांकि पुलिस ने कहा कि वह मौलवी के दावों का सत्यापन कर रही...

नई दिल्लीः एक मौलवी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के रोहिणी में बृहस्पतिवार को तीन लोगों की ‘जय श्री राम'' का नारा लगाने की मांग मानने से इनकार करने पर उन्हें कार से टक्कर मारी गई। हालांकि पुलिस ने कहा कि वह मौलवी के दावों का सत्यापन कर रही हैं। पुलिस को दी अपनी शिकायत में मौलाना मोमिन (40) ने कहा कि यह घटना बृहस्पतिवार की शाम को उस समय हुई जब वह वह मस्जिद सह मदरसे के पास टहल रहे थे। मोमिन रोहिणी के सेक्टर 20 में एक स्थानीय मदरसे में पढ़ाते है।

कथित आरोपियों ने जय श्री राम का नारा लगाने को बोला
मोमिन का दावा है कि जब वह शाम लगभग छह बजकर 45 मिनट पर अपनी मस्जिद की ओर जा रहे थे तो एक कार ने पीछे से उन्हें टक्कर मारी। मोमिन ने कहा, ‘‘तीन लोगों ने मुझ से हाथ मिलाने का प्रयास किया। मुझे उनके इरादों पर शक था लेकिन फिर भी मैंने उनसे हाथ मिलाया।'' उसका दावा है कि तीनों ने उसके हालचाल के बारे में पूछा, जिसका उन्होंने जवाब दिया, ‘‘अल्लाह की कृपा से, मैं अच्छा हूँ। उन्होंने इस पर आपत्ति जताई और मुझसे ‘‘जय श्री राम''का नारा लगाने को कहा।''
PunjabKesari
नारा लगाने से किया इनकार
मोमिन ने कहा कि उन्होंने ‘जय श्री राम' का नारा लगाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी मस्जिद में वापस जाने लगा, लेकिन मुझे एक वाहन ने टक्कर मारी। ज़मीन पर गिरते ही मैं होश खो बैठा।'' उन्होंने बताया कि वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने पुलिस को बुलाया और इसके बाद उन्हें सुल्तानपुरी के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। मोमिन के सिर, चेहरे और हाथ में चोटें आई हैं। मोमिन ने शुक्रवार को एक औपचारिक शिकायत दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कथित घटना की रिपोर्ट की है और पुलिस ने धाराओं 337 और 279 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि वे तीन लोगों के बारे में सूचना प्राप्त करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!