लखनपुर पर यात्रियों का प्रतीक्षा समय कम करने के लिये उपाय किये गए : अधिकारी

Edited By Monika Jamwal,Updated: 19 Oct, 2020 11:20 AM

measures taken to reduce the waiting time of passengers at lakhanpur officers

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को कहा कि लखनपुर में यात्रियों के प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए कई उपाय किए गए हैं, जोकि केंद्र शासित प्रदेश और पंजाब का सीमा मार्ग है।

जम्मू : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को कहा कि लखनपुर में यात्रियों के प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए कई उपाय किए गए हैं, जोकि केंद्र शासित प्रदेश और पंजाब का सीमा मार्ग है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ' लखनपुर में परिस्थितियों में सुधार के साथ ही विभागों ने यात्रियों के ठहरने अथवा प्रतीक्षा के समय में 10-15 मिनट की कमी लाने का प्रबंध किया है। इसके परिणामस्वरूप, पिछले 24 घंटों में करीब 2,500 हल्के मोटर वाहन (एलएमवी) और 2,800 ट्रकों को अंतर-राज्यीय सीमा के रास्ते निकाला गया है।'

उन्होंने कहा कि कोविड-19 परीक्षण सुविधा को बढ़ाकर यात्रियों के प्रवेश और निकास की प्रक्रिया में सुधार किया गया है। साथ ही आवश्यकतानुसार अतिरिक्त काउंटरों की सुविधा के बाद यात्रियों के ठहरने के समय को 10 से 15 मिनट तक कम कर दिया गया है। इसके अलावा यात्रियों के प्रतीक्षा समय में कमी लाने के मद्देनजर कई अन्य सुधार भी किए गए हैं।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!