मक्का मस्जिद ब्लॉस्ट केस- साइंस में ग्रेजुएट हैं असीमानंद, भगवा से है खास लगाव

Edited By Seema Sharma,Updated: 17 Apr, 2018 10:48 AM

mecca masjid blast case aseemanand is a graduate in science

नब कुमार सरकार, जतिन चटर्जी, ओंकारनाथ...जी हां, ये सब नाम एक ही व्यक्ति स्वामी असीमानंद के हैं जिन्हें मक्का-मस्जिद विस्फोट मामले में सोमवार को बरी किया गया। नाम भले ही कई हो किंतु उनकी निष्ठा सिर्फ भगवा के प्रति है। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के...

नई दिल्ली: नब कुमार सरकार, जतिन चटर्जी, ओंकारनाथ...जी हां, ये सब नाम एक ही व्यक्ति स्वामी असीमानंद के हैं जिन्हें मक्का-मस्जिद विस्फोट मामले में सोमवार को बरी किया गया। नाम भले ही कई हो किंतु उनकी निष्ठा सिर्फ भगवा के प्रति है। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के कमारपुकर गांव में जन्मे नब कुमार सरकार वर्ष 2010 में तब राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आए जब सीबीआई ने उन्हें हैदराबाद की मक्का मस्जिद विस्फोट में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था। वह स्वामी असीमानंद के नाम से लोकप्रिय हैं।
PunjabKesari
मक्का मस्जिद में ब्लॉस्ट का था आरोप
मक्का मस्जिद में 18 मई, 2007 को शुक्रवार की नमाज के दौरान एक शक्तिशाली बम विस्फोट में नौ लोग मारे गए और 58 व्यक्ति जख्मी हुए थे। 66 वर्षीय स्वयंभू संन्यासी इसके बाद दो अन्य आतंकवादी घटनाओं में आरोपी के तौर पर नामजद हुए। उसी वर्ष 11 अक्तूबर 2007 को अजमेर के ख्वाजा चिश्ती की दरगाह में हुए विस्फोट और 17-18 फरवरी 2007 को समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में भी उन्हें आरोपी बनाया गया।       साक्ष्यों के अभाव में आज वह दूसरी बार बरी हुए। पिछले वर्ष मार्च में अजमेर विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था। एक अधिकारी ने बताया कि असीमानंद के खिलाफ अब केवल समझौता मामले में अदालत में सुनवाई चलेगी।
PunjabKesari
साइंस में ग्रेजुएट हैं असीमानंद
साधारण परिवार से आने वाले असीमानंद ने विज्ञान में स्नातक 1971 में पूरा किया लेकिन वह स्कूल के दिनों से ही दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े रहे और राज्य के पुरुलिया तथा बांकुड़ा जिलों में वनवासी कल्याण आश्रम के लिए काम करते रहे। जांचकर्ताओं ने बताया कि आश्रम में ही नब कुमार सरकार , स्वामी असीमानंद के नाम से प्रख्यात हुए।  तेज-तर्रार वक्ता जल्द ही अल्पसंख्यक विरोधी भाषणों और ईसाई मिशनिरयों खिलाफ अभियान के लिए जाने जाने लगे और देश में अलग-अलग स्थानों पर उन्हें बोलने के लिए निमंत्रण मिलने लगा। 1990 के दशक के अंत तक वह गुजरात के डांग जिले में रहने लगे जहां उन्होंने आदिवासी कल्याण संगठन की शुरुआत की जिसका नाम शबरी धाम है।

वर्ष 2010 में न्यायाधीश के समक्ष दर्ज कराए गए बयान के मुताबिक असीमानंद ने कहा कि वह अल्पसंख्यक विरोधी भाषणों के लिए मशहूर थे। वर्ष 2002 में गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर में आतंकवादी हमले में 30 श्रद्धालुओं के मारे जाने के बाद चीजें बदल गईं और वह इन मौत का बदला लेना चाहते थे। बाद में वह अपने बयान से मुकर गए और राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उनके खिलाफ बयान से मुकरने के आरोप नहीं लगाए।   

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!